scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराहुल के 'गमोचा' वाले बयान पर हिमंत ने साधा निशाना

राहुल के ‘गमोचा’ वाले बयान पर हिमंत ने साधा निशाना

Text Size:

गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राज्य की संस्कृति और पहचान के प्रतीक ‘गमोचा’ (असमी गमछा) से संबंधित टिप्पणी समेत कुछ अन्य बयानों के लिये कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर किए गए सिलसिलेवार पोस्ट में राहुल के सार्वजनिक रैलियों में दिए गए भाषणों का वीडियो और उस मुद्दे पर अपना बयान साझा किया।

शर्मा ने पोस्ट में लिखा, “राहुल बाबा, असम का गामोचा सिर्फ शरीर पोछने के लिए नहीं है। यह असम के स्वाभिमान का प्रतीक हैं। गामोचा कई प्रकार के होते है। असम के सबसे बड़े उत्सव बिहु में गामोचा बिहुआन के तौर पर, अतिथि के सम्मान के लिए, भगवान के आसन के लिये और उत्सव एवं अन्य समारोह पर पहनने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।”

राहुल ने अपने गले में लपेटा हुआ ‘गमोचा’ दिखाते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सरकार राज्य के गौरव का अपमान कर रही है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि गमोचा का अर्थ तौलिया है जिसमें ‘ग’ का मतलब शरीर और ‘मोचा’ का अर्थ पोंछना है।

उन्होंने कहा,”भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास को मिटाना चाहती है। हम असम से भाजपा के अन्याय को मिटाने के लिए यहां आए हैं।”

शर्मा ने कहा, ”ये अनाप-शनाब आप को कौन सिखाता है? या आप जान बूझ कर कुछ भी बोल देते है?”

मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में चाय बनाने के लिए स्टोव जलाने के लिए कोयला डालने के बारे में राहुल के बयान का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ”स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उबर ही रहे थे की आपने स्टोव में कोयला डालकर हमे असमंजस में डाल दिया। आप होश में तो हो?”

भाषा अभिषेक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments