scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकर्पूरी ठाकुर के गृह जिले में भाकपा-माले ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन शुरू किया

कर्पूरी ठाकुर के गृह जिले में भाकपा-माले ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन शुरू किया

Text Size:

समस्तीपुर (बिहार), 24 जनवरी (भाषा) बिहार की महागठबंधन सरकार का बाहर से समर्थन कर रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर ‘‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’’ आंदोलन शुरू किया।

भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य अन्य पाटी नेताओं के साथ ‘‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ अभियान’’ के तहत समस्तीपुर जिला मुख्यालय से दिवंगत नेता के पैतृक गांव ‘‘कर्पूरी ग्राम’’ तक मार्च में शामिल हुए।

भट्टाचार्य ने समस्तीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर अपने पाप नहीं धो सकती, जिन्हें पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जैसे अपने कदमों के कारण हमेशा सांप्रदायिक और सामंती तत्वों के हाथों पीड़ा झेलनी पड़ी।’’

वामपंथी नेता ने कहा, ‘‘हम कर्पूरी ठाकुर को एक साहसी नेता के रूप में याद करते हैं, जिन्होंने अपने विरोधियों के हमलों की चिंता किए बिना आम लोगों के लिए साहसिक कदम उठाए और जेल में बंद कई नक्सलियों को माफी दी।’’

भट्टाचार्य की पार्टी बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन का एक घटक दल होने के साथ विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल है।

कर्पूरी ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, अगर वह जीवित होते, तो वह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारा नेतृत्व कर रहे होते। हमें आगामी लोकसभा चुनावों में इन फासीवादी ताकतों को हराना होगा।’’

भाषा अनवर आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments