scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशशिअद ने पंजाब के मंत्री का 'आपत्तिजनक वीडियो' राज्यपाल को सौंपकर जांच की मांग उठाई

शिअद ने पंजाब के मंत्री का ‘आपत्तिजनक वीडियो’ राज्यपाल को सौंपकर जांच की मांग उठाई

Text Size:

चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और उनसे राज्य के कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के ‘आपत्तिजनक वीडियो’ की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने का आदेश देने का आग्रह किया।

बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को कैबिनेट से हटाने की भी मांग की।

शिअद के नेता दलजीत सिंह चीमा ने राज्यपाल के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बलकार सिंह का ‘आपत्तिजनक वीडियो’ सौंपा।

शिअद के आरोपों पर जवाब के लिए मंत्री से तत्काल संपर्क नहीं हो सका।

मुख्यमंत्री भगवंत मान से शिअद प्रतिनिधिमंडल के राज्यपाल से मुलाकात करने के बारे पूछा गया तो उन्होंने शिअद के मजीठिया और चीमा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘नाकाम नेता’ बताया और कहा कि वे हर दूसरे दिन राज्यपाल से मिलते हैं।

भाषा अभिषेक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments