scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतओमान के साथ आईटी में सहयोग समझौते से मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया

ओमान के साथ आईटी में सहयोग समझौते से मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत एवं ओमान के बीच हुए समझौते के बारे में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

भारत और ओमान के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) का मकसद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में आपसी सहयोग, प्रौद्योगिकी, सूचना साझा करने और निवेश के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सहयोग बढ़ाना है। समझौता ज्ञापन तीन साल की अवधि तक लागू रहेगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और ओमान सल्तनत के परिवहन, संचार एवं सूचना मंत्रालय के बीच 15 दिसंबर, 2023 को आईटी क्षेत्र में सहयोग पर हुए समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया।“

इस समझौते से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जी2जी (सरकार से सरकार) और बी2बी (कंपनी से कंपनी) के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाया जाएगा। एमओयू में बेहतर सहयोग की परिकल्पना से आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आईटी मंत्रालय आईसीटी क्षेत्र में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई देशों और बहुपक्षीय एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments