देहरादून, 20 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक ऐसा क्षण होगा जो 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आया है जिसमें अनेक बलिदान दिए गए।
यहां परेड ग्राउंड में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति द्वारा आयोजित ‘रामराज्य शोभा यात्रा’ को संबोधित करते हुए धामी ने कहा, ‘‘यह ऐसा क्षण है जो 500 साल के संघर्ष के बाद आया है और इस संघर्ष में अनेक बलिदान दिए गए। हम धन्य हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के सपने को साकार होते हुए देख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हजारों संतों, रामभक्तों और सनातनियों के बलिदान के बाद हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी श्रेय दिया।
धामी ने कहा कि भगवान श्रीराम का देवभूमि से विशेष संबंध है, क्योंकि जिस सरयू नदी के तट पर अयोध्या धाम स्थित है, उसका उद्गम उत्तराखंड में ही है।
उन्होंने कहा कि उनका पूरा मंत्रिमंडल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या स्थित राम मंदिर जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्वतीय राज्य के श्रद्धालुओं की खातिर अयोध्या में मंदिर के पास उत्तराखंड सदन का निर्माण कराया जाएगाा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन एकड़ जमीन आवंटित की है।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई विशिष्ट अतिथियों, बड़ी संख्या में देशभर के साधु-संतों की उपस्थिति में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.