जेरूसलम : बेंजामिन नेतन्याहू के सरकार बनाने के लिए जरूरी गठबंधन करने में असमर्थ होने के बाद इजरायल की संसद नेसेट ने उसे भंग करने के लिए वोट दिया और सितंबर में दोबारा चुनाव कराने का आवाह्न किया.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सरकार बनाने की समयसीमा निकलने के कुछ मिनटों के बाद, फिलहाल कार्यकारी प्रधानमंत्री और लिकुड पार्टी के अध्यक्ष नेतन्याहू को संसद भंग करने के लिए 75-45 के बहुमत से वोट मिला, इस प्रकार संसद के अध्यक्ष रियूविन रिवलिन को नेतन्याहू के संभवत: मुख्य विपक्षी बेनी गेंट्ज को सरकार बनाने का आमंत्रण देने की स्थिति से बचा लिया.
रिवलिन ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि नेतन्याहू अगर सरकार गठन में असमर्थ हो जाते हैं, तो उन्हें दूसरे पक्ष को सरकार बनाने या दोबारा चुनाव कराने के विकल्पों में से एक चुनना होगा. लेकिन बुधवार शाम वोट पड़ने से यह नौबत नहीं आई और इसका मतलब इजरायल वासियों को इसी साल दोबारा आम चुनाव में शरीक होना होगा. इजरायल में नौ अप्रैल को चुनाव हुए थे.