scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशकतर्नियाघाट जंगल से सटे घाघरा बैराज में बाघिन का शव मिला

कतर्नियाघाट जंगल से सटे घाघरा बैराज में बाघिन का शव मिला

Text Size:

बहराइच (उप्र) 15 जनवरी (भाषा) जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज में एक बाघिन का शव पानी में उतराता मिला।

दुधवा बाघ अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक विवेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को सिंचाई विभाग के चौकीदार को बैराज की द्वार संख्या 19 के पास पानी में एक बाघिन का शव दिखा।

उन्होंने बताया कि चौकीदार ने वन विभाग के गश्ती दल को सूचना दी और विभाग के अधिकारियों ने तत्काल शव को पानी से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वर्मा ने बताया कि बाघिन की उम्र करीब तीन-चार साल है और शव पर चोट या खरोंच का कोई निशान नहीं है।

उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय पशु चिकित्सकों का दल बाघिन के शव का पोस्टमार्टम करेगा।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments