scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमहाकाव्य रामायण से संबंधित ‘थीम’ वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

महाकाव्य रामायण से संबंधित ‘थीम’ वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

Text Size:

मेरठ, 12 जनवरी (भाषा) मोबाइल के कवर विक्रेताओं का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित थीम वाले कवर की भारी मांग है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीर्थनगरी अयोध्या में मौके पर मौजूद रहेंगे।

किशोर नामक एक विक्रेता ने कहा, ‘इस बार राम मंदिर को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह है। सुबह से शाम तक काफी संख्या में बच्चे आते हैं। अगर हम अन्य थीम पर आधारित एक या दो (मोबाइल) लेमिनेशन करते हैं, तो 20 लेमिनेशन भगवान राम से संबंधित होते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे धनुर्धारी राम हों, या बिना धनुष धारण किये राम। मैंने भगवान राम या राम मंदिर से संबंधित थीम पर इतना लेमिनेशन होते कभी नहीं देखा। इस थीम पर लगभग 20-30 लोग लेमिनेशन के लिए आते हैं।”

इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है। कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं।

दिनेश कुमार नामक एक अन्य विक्रेता ने कहा, ‘‘अगर कोई भगवान राम का भक्त है, तो वह तुरंत इससे संबंधित फोन कवर मांगता है और यह भी बताता है कि बाजार में एक नई चीज आई है। हम ऐसे कवर पर छूट भी देते हैं। जैसे ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा शुरू हुई, हमने ‘राम (मोबाइल कवर) केस’ भी लाना शुरू कर दिया।’’

एक अन्य दुकान मालिक राज कुमार खुराना ने कहा, ‘‘जो भी ग्राहक आ रहे हैं और जो भी (मोबाइल के) नये मॉडल इस्तेमाल में हैं, उनके लिए हम खुद राम मंदिर की थीम पर आधारित कवर बनाएंगे और मुफ्त में बांटेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोग स्वयं इसकी मांग करते हैं, लेकिन हम उनमें से प्रत्येक को राम मंदिर की थीम वाला कवर देने के बारे में सोच रहे हैं।’’

‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के आयोजन में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे मोबाइल कवर के प्रति लोगों में उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है।

भाषा सं संजय जफर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments