scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले CISF अपने 150 कर्मियों के साथ अयोध्या हवाईअड्डे पर तैनात

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले CISF अपने 150 कर्मियों के साथ अयोध्या हवाईअड्डे पर तैनात

महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था. यहां 'आपातकालीन' सुरक्षा उपाय के तहत लगभग 150 सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद मंगलवार को अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले ली, दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

“आपातकालीन” सुरक्षा उपाय के तहत हवाई अड्डे पर लगभग 150 सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया था.

अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लाखों भक्तों और आगंतुकों के शहर में पहुंचने की उम्मीद है.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि टीम को लगभग 15 दिन पहले एक आदेश मिला और सामान्य प्रोटोकॉल के तहत हवाईअड्डा परिसर की सर्वेक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

अधिकारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 150 कर्मियों का बैच अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा करने वाली एक “पूर्ण” इकाई के रूप में विकसित होगा, जिस तरह से वे 67 हवाई अड्डों की सुरक्षा करते हैं.

अधिकारी ने जोर देकर कहा कि सीआईएसएफ कर्मी यात्रियों की तलाशी लेने, सुरक्षा जांच से सामान हटाने और हवाईअड्डा परिसर के समग्र सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने जैसे सभी काम करेंगे.

सीआईएसएफ के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “पूर्ण अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. अभी के लिए, यह 150 कर्मियों का है, लेकिन इसे जल्द ही लगभग 250 कर्मियों तक बढ़ाया जाएगा और अयोध्या हवाई अड्डा हमारे अधिकार क्षेत्र के तहत 68वां हवाई अड्डा होगा.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: LED स्क्रीन, राम भजन, हवन: अयोध्या राम मंदिर के जश्न की योजना बनाने में लगे NCR के RWAs


 

share & View comments