ऋषिकेश, नौ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को राजाजी पार्क की चीला रेंज में नए इलेक्ट्रिक वाहन के परीक्षण के दौरान हुई दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा को दुर्घटना की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है ।
सोमवार शाम हुई इस दुर्घटना में दो वन अधिकारियों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी, जबकि हादसे के दौरान चीला नहर में गिरीं एक महिला वन अधिकारी अब भी लापता हैं।
इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुये उनियाल ने कहा कि ऋषिकेश-चीला नहर को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं ताकि लापता हो गयीं राजाजी टाइगर रिजर्व की वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी देवी की खोजबीन की जा सके।
दुर्घटनाग्रस्त हुआ इलेक्ट्रिक वाहन चीला रेंज में परीक्षण के लिए लाया गया था जिसका उपयोग राजाजी प्रशासन को गश्त और जानवरों के बचाव के लिए करना था ।
मंत्री ने कहा कि देश के अन्य बाघ अभयारण्यों में भी यह वाहन खरीदा गया है और उसी क्रम में उत्तराखंड में भी खरीद लिया गया।
चीला से ऋषिकेश की ओर आ रहा यह वाहन चीला बिजलीघर के आगे एक पेड़ से टकराने के बाद नहर की दीवार से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे उसमें सवार चीला के वन रेंजर शैलेश घिल्डियाल, ‘इको टूरिज्म रेंजर’ प्रमोद ध्यानी, चालक सैफ अली खान और एक अन्य कुलराज सिंह की मृत्यु हो गयी थी जबकि वाहन से छिटककर नहर में जा गिरी आलोकी देवी लापता हो गयी थीं ।
इस घटना में डॉ राकेश नौटियाल, हिमांशु गोसाई, अमित सेमवाल और अंकुश घायल हुए हैं जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऋषिकेश) में उपचार चल रहा है ।
देवी की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन सेवा, जल पुलिस तथा स्थानीय पुलिस की मदद से चीला नहर में अभियान चलाया जा रहा है ।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने अधिकारियों को लापता महिला अधिकारी की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘…एक महिलाकर्मी अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश एसडीआरएफ एवं अन्य बचाव दलों द्वारा की जा रही है । इस संबंध में मैं निरंतर उच्चाधिकारियों के संपर्क में हूं । (मैंने) संबंधित अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।’’
भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.