scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किये गए सुबेग सिंह और सौरभ दिल्ली में हत्या की कोशिश, लूट, चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामलों में वांछित थे। दोनों व्यक्तियों की उम्र 32 वर्ष है।

धालीवाल ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ नीरज बवान-नवीन बाली गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में जुटा हुआ है।

उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के दो वांछित सदस्य अपने सहयोगियों से मिलने के लिए यहां मुनिरका इलाके में आएंगे, जिसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई और जाल बिछाया गया था।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments