नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में ‘फर्जी लैब टेस्ट’ मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. सीबीआई को जांच की सिफारिश करते हुए सक्सेना ने लैब टेस्ट मामले में मरीजों के प्रवेश को चिह्नित करने के लिए नकली/गैर-मौजूद मोबाइल नंबरों का उपयोग किया जाना बताया है.
निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा ‘‘फर्जी’’ जांच का परामर्श दिये जाने के आरोपों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश दिया है. राज निवास के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसमें कहा गया था कि ये दवाएं ‘गुणवत्ता मानक जांच’ में खरी नहीं पाई गईं.
Delhi LG VK Saxena recommends another CBI enquiry in 'Fake lab tests' in Aam Aadmi Mohalla clinics. Fake/non-existent mobile numbers were used to mark the entry of patients.
— ANI (@ANI) January 4, 2024
मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली सरकार द्वारा संचालित किये जाते हैं.
समाचार एजेंसी भाषा को एक सूत्र ने बताया, ‘‘पिछले साल सामने आया था कि चिकित्सक मोहल्ला क्लीनिक में नहीं आ रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें उपस्थित दिखाया जा रहा था. उनकी अनुपस्थिति के बावजूद मरीजों को जांच और दवाएं लिखी जा रही थीं. बाद में, पाया गया कि ‘‘फर्जी’’ रोगियों पर परीक्षण किए गए थे. इसके संबंध में ही सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’’
इस मामले पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरी ईमानदारी मेरी ताकत’, ED के समन पर बोले CM केजरीवाल- चुनाव से पहले BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है