scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशइस सर्दी दिल्ली में डीडीए पार्कों की शोभा बढ़ाएंगे ट्यूलिप के फूल

इस सर्दी दिल्ली में डीडीए पार्कों की शोभा बढ़ाएंगे ट्यूलिप के फूल

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस बार सर्दियों के मौसम में ट्यूलिप के फूल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पार्कों की शोभा बढ़ाएंगे। राजनिवास के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह पहली बार है कि नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के बाहर ट्यूलिप के फूल के पौधे लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इस सीजन में शहर में लगाए गए ट्यूलिप के पौधों की संख्या पिछले साल की 1.5 लाख से दोगुनी होगी। उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देश पर तीन लाख ट्यूलिप के पौधे – एक लाख दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के लिए और दो लाख एनडीएमसी के लिए खरीदे गए हैं।

एक अधिकारी के अनुसार पूरी दिल्ली में ट्यूलिप और अन्य फूलों के बागानों में वृद्धि राष्ट्रीय राजधानी को ‘फूलों के शहर’ में बदलने के उपराज्यपाल सक्सेना के लक्ष्य के अनुरूप है। पहली बार राजनिवास परिसर में 500 ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि विभिन्न रंगों के ट्यूलिप और मौसमी फूलों की अन्य किस्मों जैसे कि पिटुनिया, साल्विया, सिनेरिया, एंटीरिनम, पोस्ता, वर्बेना, डायन्थस, हॉलीहॉक, नास्टर्टियम, कोरोप्सिस और पैंसी आदि को आम जनता के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ट्यूलिप के पौधों को शांति पथ के राजनयिक क्षेत्रों , तालकटोरा गार्डन, विंडसर प्लेस, सेंट्रल पार्क (कनॉट प्लेस), मंडी हाउस, अकबर रोड, चाणक्यपुरी, लोधी गार्डन और नेहरू पार्क में लगाया जाएगा।

इनके अलावा शीतकालीन कार्य योजना के तहत सुविधाजनक स्थानों और अधिक पर्यटक संख्या वाले पार्कों में विभिन्न प्रजातियों के मौसमी फूल लगाए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल सक्सेना ने इस सीजन में ट्यूलिप मंगाने और रोपने की संख्या दोगुनी करने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने ट्यूलिप के पौधे मंगाने के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अपने समकक्षों के अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ बात की थी।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments