scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिवाराणसी में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में बोले Modi, 140 करोड़ लोग ठान लें तो देश 2047 बन जाएगा विकसित

वाराणसी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में बोले Modi, 140 करोड़ लोग ठान लें तो देश 2047 बन जाएगा विकसित

उन्होंने लोगों में एकदम आजादी के लड़ाई के दौरान चले 'स्वतंत्रता के बुखार' की तरह विकास की 'भावना' पैदा करने को कहा.

Text Size:

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : पांच राज्यों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दावा किया कि अगर 140 करोड़ देशवासी ठान लें कि राष्ट्र को 2047 तक विकसित बनाना है तो भारत निश्चित रूप से ‘विकसित’ हो जाएगा.

पीएम मोदी ने रविवार को वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, “अगर 140 करोड़ देशवासी एक विकसित राष्ट्र की बात ठान लें तो भारत निश्चित रूप से 2047 तक ‘विकसित’ बन जाएगा.”

उन्होंने लोगों में एकदम आजादी के लड़ाई के दौरान चले ‘स्वतंत्रता के बुखार’ की तरह विकास की ‘भावना’ पैदा करने को कहा.

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश में, बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनीं, उन सबके अनुभव के आधार पर, मुझे महसूस हुआ कि देश के लिए अहम बात यह है कि इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि सरकार की ये योजनाएं लोगों तक बिना किसी समस्या के समय पर पहुंचें. अगर यह प्रधानमंत्री आवास योजना है, तो सरकार की मदद से मकान बनने चाहिए.”

उन्होंने कहा, “सरकार के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. सरकार को आगे बढ़कर काम करना चाहिए और जब से आपने यह काम मुझे दिया है, लगभग 4 करोड़ लोगों को स्थायी मकान मिल गए हैं.”

उन्होंने जोर दिया कि सरकार, राजनीति, और सामाजिक कार्य में शामिल लोग विकास भारत संकल्प यात्रा की सफलता को सुनिश्चित कर रहे हैं. वाराणसी से संसद का सदस्य होने के नाते, उन्होंने कार्यक्रम को समय देने की अपनी जिम्मेदारी को समझा, कि, “सरकार, राजनीति, सामाजिक कार्य से जुड़े लोग विकास भारत यात्रा के सफल होने के लिए अपना समय दे रहे हैं, तो वाराणसी से सांसद होने के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि मुझे भी इस कार्यक्रम को समय देना चाहिए.”

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि, अगर 140 करोड़ नागरिक सामूहिक तौर से देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो भारत बिना किसी संदेह के 2047 तक विकास को हासिल कर लेगा.

इससे पहले आज, पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो के दौरान खास स्वागत किया गया. वाराणसी के दो दिन के दौरे पर पहुंचे, पीएम मोदी 37 परियोजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन करेंगे जो कि वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की हैं.

वह नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 की शुरुआत करेंगे और कन्याकुमारी से वाराणसी तक के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

काशी तमिल संगमम, जिसे कि 17-31 दिसंबर को आयोजित किया जाना है, इसमें तमिलनाडु और पुडुचेरी से 1400 गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे.

सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तौर पर तमिलनाडु और काशी दोनों की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन और अन्य विशिष्ट उत्पादों की समृद्ध टेपेस्ट्री को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी एजेंडे में थी.


यह भी पढ़ें : ‘महंगाई-nomics’ कहकर खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP को लूट में हासिल है महारत


 

share & View comments