scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिराजस्थान में BJP की सोशल इंजीनियरिंग — भजनलाल शर्मा को राज्य का CM चुनने के क्या है कारण?

राजस्थान में BJP की सोशल इंजीनियरिंग — भजनलाल शर्मा को राज्य का CM चुनने के क्या है कारण?

भजनलाल शर्मा 1990 के बाद से राज्य में भाजपा के पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री हैं. पार्टी इस जाति समूह को प्रमुख प्रभावकों और लोकसभा चुनावों से पहले हिंदी पट्टी में अपने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की कुंजी के रूप में देख रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: अक्टूबर में जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के गढ़ सांगानेर से लड़ने के लिए एक ब्राह्मण भजनलाल शर्मा को चुना, तो मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी के वैश्य समुदाय ने विरोध जताया.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह कोई संयोग नहीं था कि भजनलाल — पार्टी के चार बार के महासचिव और अब 1990 में हरि देव जोशी के बाद राजस्थान में बीजेपी के पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री को इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया था. एक सूत्र ने कहा, इसका उद्देश्य सिर्फ “पीढ़ीगत बदलाव” को चिह्नित करना नहीं था, बल्कि यह अगले साल के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया सोशल इंजीनियरिंग का एक काम भी था.

हालांकि, ये चाल काम कर गई. पहली बार विधायक बने 56-वर्षीय शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,000 से अधिक वोटों से हरा दिया.

सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि राजस्थान में जाटों और राजपूतों के बाद संख्यात्मक रूप से ब्राह्मण तीसरा सबसे मजबूत समुदाय है और राज्य की आबादी का 8 प्रतिशत हिस्सा है और उनका 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है.

2024 के लोकसभा चुनाव नज़दीक आने के साथ, सूत्रों ने कहा कि पार्टी ब्राह्मणों को प्रमुख प्रभावशाली और हिंदी पट्टी में अपने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की कुंजी के रूप में देख रही है, खासकर जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के आलोक में.

लेकिन राजस्थान के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने नाम न बताने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया कि राजस्थान में “प्रतिस्पर्धी जातिगत हितों” के कारण एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री चुनना एक राजनीतिक ज़रूरत थी.

उन्होंने कहा, “राजस्थान में गुर्जरों और मीणाओं के बीच संघर्ष है, इसलिए पार्टी किसी गुर्जर या मीणा को मुख्यमंत्री नहीं बना सकती. जाटों को राज्य के राजपूतों से कुछ आपत्तियां हैं. वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया क्योंकि वो जाटों के समुदाय की बहू हैं.” उन्होंने आगे कहा, “तो इसलिए, राजस्थान में एकमात्र जाति-तटस्थ समुदाय ब्राह्मण हैं.”

लेकिन यह केवल सीएम की स्थिति नहीं है जहां 2024 को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरणों को संतुलित करने की भाजपा की रणनीति काम कर रही है. इसे पार्टी के डिप्टी सीएम विकल्पों में भी देखा जा सकता है — दीया कुमारी, एक राजपूत, और प्रेम चंद बैरवा, एक दलित नेता.

पार्टी के अनुमान के मुताबिक, राजस्थान की आबादी में राजपूतों की हिस्सेदारी 9 फीसदी है और एससी/एसटी ब्लॉक में दलित 17 फीसदी हैं.

पार्टी नेताओं के अनुसार, भजनलाल शर्मा के पक्ष में जो बात काम आई, वह 1990 से संघ परिवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ उनका जुड़ाव है. भजनलाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व छात्र कार्यकर्ता थे, जो अंततः इसमें शामिल हो गए और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी बने. उन्होंने चार राज्य भाजपा प्रमुखों — अशोक परनामी, मदन लाल सैनी, सतीश पूनिया और मौजूदा सी.पी. जोशी के तहत महासचिव के रूप में कार्य किया है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि 2010 में जब वर्तमान भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए भरतपुर का दौरा किया, तो भजनलाल पार्टी के जिला अध्यक्ष थे और उन्होंने दौरे के आयोजन में मदद की. इसी तरह, उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा के 2021 चुनाव अभियान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ भी काम किया.

भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ के अनुसार, भजनलाल की “पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ अच्छी केमिस्ट्री है और वह पार्टी के लिए सर्वसम्मति से पसंद बन गए.”

राजस्थान के मालवीय नगर से विधायक सर्राफ ने दिप्रिंट को बताया, “उन्होंने अशोक परनामी और मदन सैनी – जो कि वसुंधरा के करीबी हैं – के कार्यकाल के दौरान काम किया है. यहां तक कि वे सतीश पूनिया के कार्यकाल के दौरान भी बने रहे और सी.पी. जोशी के कार्यकाल के दौरान भी उन्हें नहीं हटाया गया. उन्हें इस साल मार्च में राजस्थान भाजपा प्रमुख बनाया गया था.”


यह भी पढ़ें: पायलट के ‘अपमान’ के बाद गुर्जरों ने BJP का समर्थन किया, पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस की सीटें 25 से 17 रह गईं


ब्राह्मण, ‘संगठनात्मक व्यक्ति’— कारक जो भजनलाल के पक्ष में रहे

1990 और 2023 के बीच, भाजपा ने राजस्थान में चार बार शासन किया — भैरों सिंह शेखावत (1990-1992, 1993-1998) के तहत और बाद में राजे (2003-2008, 2013-2018) के तहत. बीच-बीच में अशोक गहलोत (1998-2003, 2008-2013 और 2018-2023) के तहत कांग्रेस शासन रहा था.

शेखावत और राजे राजपूत थे, जबकि गहलोत ओबीसी नेता थे. यह पहले के समय से बिल्कुल अलग था — 1949 से 1990 के बीच, राज्य में पांच ब्राह्मण सीएम थे, जिनमें से अंतिम, कांग्रेस के हरि देव जोशी थे, जिन्होंने दिसंबर 1989 से मार्च 1990 के बीच 90 दिनों के संक्षिप्त कार्यकाल के लिए अपना तीसरा कार्यकाल पूरा किया था.

बीजेपी के एक पदाधिकारी के अनुसार, मंडल राजनीति, जो 1990 में अपने चरम पर थी, के कारण ब्राह्मणों को राज्य की सत्ता संरचना में अपना स्थान खोना पड़ा — ब्राह्मण विधायकों की संख्या 1949 की पहली विधानसभा में 60 से घटकर 2018 में 15वीं विधानसभा में 16 हो गई. इस बीच, शेखावत और राजे जैसे राजपूत शीर्ष पदों पर बने रहे.

बीजेपी हमेशा से ब्राह्मणों को अपने कोर वोटबैंक में गिनती रही है. दरअसल, पार्टी ने पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में अधिक से अधिक ब्राह्मणों को संगठनात्मक भूमिकाओं में धकेला है — अब तक इसके 15 प्रदेश अध्यक्षों में से सात, जिनमें मौजूदा सी.पी. जोशी भी शामिल हैं इसी समुदाय से थे. 16वीं और नवीनतम विधानसभा में इसके निर्वाचित 115 विधायकों में से 10 इसी समुदाय से हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को ब्राह्मण सीएम बनाकर राज्य में जातीय समीकरणों को संतुलित करने की उम्मीद है. साथ ही, राजे के वफादार वासुदेव देवनानी को राज्य के अगले स्पीकर के रूप में नामित करके और पार्टी के अगले सीएम का चयन करने के लिए उनकी राय को ध्यान में रखते हुए, पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद होने की बात सुनिश्चित करते हुए भी अपनी बात रखने की अनुमति दी है.

सूत्रों के अनुसार, यह महत्वपूर्ण है, न केवल इसलिए कि पार्टी ने उन्हें राज्य के सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करने से इनकार कर दिया, बल्कि इसलिए भी कि पार्टी ने दीया कुमारी को मैदान में उतारने पर उनकी आपत्तियों को नज़रअंदाज कर दिया, जिसे कथित तौर पर राजे के “प्रतिस्थापन” के रूप में देखा गया था.

राज्य बीजेपी इकाई के पूर्व अध्यक्ष और एक अन्य ब्राह्मण नेता अरुण चतुर्वेदी ने भजनलाल को एक “संगठनात्मक व्यक्ति बताया, जिसे जो भी भूमिका सौंपी गई, उसमें काम किया”.

2010 में भरतपुर के जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित सीएम को नियुक्त करने वाले चतुर्वेदी ने दिप्रिंट को बताया, “उनकी लो प्रोफाइल और एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा के साथ-साथ उनकी उम्र और जाति ने उन्हें शीर्ष पद तक पहुंचने में मदद की है.”

मीणा नेता और सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने दिप्रिंट को बताया कि भजनलाल राज्य और संगठन को अच्छी तरह से जानते हैं.

उन्होंने कहा, “भजनलाल ने चार राज्य अध्यक्षों के साथ काम किया है. वह संगठन को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्होंने राजस्थान के हर हिस्से की यात्रा की है और राज्य की राजनीति को जानते हैं. वह सीएम के लिए अच्छी तरह से फिट हैं.”

2024 पर नज़र

जातिगत समीकरणों को संतुलित करने की भाजपा की रणनीति छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों में भी प्रभावी होती दिख रही है. पार्टी ने आदिवासी नेता विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ में अपना नया सीएम चुना – एक ऐसा राज्य जहां आदिवासियों की आबादी राज्य की 32 प्रतिशत है. इसी तरह मध्य प्रदेश में जहां अन्य पिछड़ी जातियां (ओबीसी) राज्य की आबादी का 52 प्रतिशत होने का अनुमान है, उसने ओबीसी नेता मोहन यादव को अपना सीएम चुना.

पार्टी नेताओं ने दिप्रिंट को बताया कि इन राज्यों में प्रतिनिधियों की पसंद इसी तरह प्रभावित होती है.

भाजपा के एक केंद्रीय नेता के अनुसार, 2014 में नरेंद्र मोदी शासन के सत्ता में आने के बाद से पार्टी पिछड़ी और हाशिए पर रहने वाली जातियों का समर्थन कर रही है.

नेता ने कहा, “2014 में राष्ट्रीय परिदृश्य पर मोदी के आगमन के बाद से वह पिछड़ी जातियों के साथ सत्ता साझा कर रही है, जिन्हें पहले सिस्टम द्वारा नज़रअंदाज कर दिया गया था. बिहार में उपमुख्यमंत्री बनाई गईं रेनू देवी सबसे पिछड़े वर्ग से थीं. इसी तरह, हरि सहनी (वर्तमान में बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता) मछुआरा समुदाय से थे. केशव (प्रसाद) मौर्य का उपमुख्यमंत्री के रूप में (यूपी में) एक और उदाहरण है. आम कार्यकर्ता और पिछड़ी जातियों को सशक्त बनाने से ही भाजपा को राजस्थान में ऐसा जनादेश मिला है.”

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 4 फैक्टर, जिससे BJP ने राजस्थान में गहलोत की योजनाओं और अंदरूनी कलह को दी मात


 

share & View comments