scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमएजुकेशनDU के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने कम अटेंडेंस वाले 100 स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड देने से किया इनकार

DU के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने कम अटेंडेंस वाले 100 स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड देने से किया इनकार

एक महीने में यह दूसरी बार है जब कॉलेज ने कम उपस्थिति के कारण छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले लगभग 100 स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया है. कॉलेज की ओर से सोमवार को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई.

एक महीने में यह दूसरी बार है जब कॉलेज ने कम उपस्थिति के कारण छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया है.

नोटिस के मुताबिक, कॉलेज ने किसी भी सेमेस्टर में 40 फीसदी से कम उपस्थिति वाले बीए-प्रोग्राम और बीकॉम के छात्रों को परीक्षा का प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया है.

शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार अत्री ने कहा कि कॉलेज शाम के बैच में कम उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स के लिए एक और अधिसूचना जारी करेगा.

कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार अत्री ने कहा कि अधिसूचनाएं दिल्ली विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार जारी की जा रही हैं, जो छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम उपस्थिति मानदंड निर्धारित करती हैं.

अत्री ने कहा, ‘‘कुछ स्टूडेंट कक्षाओं में भाग लेने में बहुत लापरवाही बरतते हैं. इनमें से कई छात्र प्रवेश लेते हैं…कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं या समानांतर रूप से एक अलग कोर्स में पढ़ रहे होते हैं. हम खेल या सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल छात्रों के मामलों पर विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार विचार करेंगे.’’

 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल स्कूलों में विंटर वैकेशन होगा सिर्फ 6 दिनों का, 1 जनवरी से होगी छुट्टी


 

share & View comments