scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशनमो भारत ट्रेन का दुहाई से मोदीनगर स्टेशन के बीच परीक्षण संचालन

नमो भारत ट्रेन का दुहाई से मोदीनगर स्टेशन के बीच परीक्षण संचालन

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 17 किमी प्राथमिकता वाले खंड के शुरू होने के बाद रविवार को दुहाई से मोदीनगर दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन’ (प्रयोगिक परीक्षण) किया गया।

दुहाई स्टेशन से रवाना होकर ट्रेन सबसे पहले मुरादनगर स्टेशन पहुंची और फिर मोदीनगर दक्षिण तक लगभग 12 किमी की दूरी तय की।

‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ अभी ‘ट्रैक और ट्रैक्शन’ का परीक्षण करने के लिए नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन’ किया जा रहा है। शुरुआत में ट्रेन को ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत संचालित किया जा रहा है। ट्रेन ने मुरादनगर स्टेशन से मोदीनगर दक्षिण तक की दूरी न्यूनतम गति से तय की। लेकिन ट्रेन को वापस दुहाई लाते समय इसकी गति में थोड़ी बढ़ोतरी की गई।’’

दुहाई से मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किमी लंबा मार्ग गलियारे का अगला खंड है जिसे प्राथमिकता खंड के बाद जनता के लिए खोला जाएगा। इस खंड में कुल चार स्टेशन हैं – मुरादनगर, मोदीनगर उत्तर, मोदीनगर दक्षिण और मेरठ दक्षिण।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments