नई दिल्ली: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को गुरुवार रात फार्महाउस पर गिरने से चोट लगने के बाद यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनकी बेटी और तेलंगाना बीआरएस एमएलसी के कविता ने एक्स पर पोस्ट किया, “बीआरएस सुप्रीमो केसीआर गारू को मामूली चोटें लगी हैं और फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं.”
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गारू को चोट लगी है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.”
कविता ने आगे कहा कि “सभी से मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.”
BRS supremo KCR Garu sustained a minor injury and is currently under expert care in the hospital. With the support and well-wishes pouring in, Dad will be absolutely fine soon.
Grateful for all the love 🙏🏼— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) December 8, 2023
सूत्रों के मुताबिक, बीआरएस प्रमुख केसीआर को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह गुरुवार रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देते हुए बीआरएस नेता ने कहा था कि उनकी पार्टी नई सरकार को पूरा सहयोग देगी और बीआरएस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
यह भी पढ़ें: BJP के पूर्व MLA का दावा ‘SC’ होने के कारण RSS संग्रहालय में प्रवेश से रोका, संघ ने बताया ‘निराधार’