scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिTN के CM एमके स्टालिन ने हिंदी भाषी राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहने पर अपने सांसद को लगाई कड़ी फटकार

TN के CM एमके स्टालिन ने हिंदी भाषी राज्यों को ‘गौमूत्र राज्य’ कहने पर अपने सांसद को लगाई कड़ी फटकार

धर्मपुरी से सांसद की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस ने भी तुरंत निंदा की. कांग्रेस के नेताओं ने सांसद से माफी मांगने के लिए कहा.

Text Size:

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुख्यंत्री एम. के. स्टालिन ने हिंदी भाषी राज्यों को ‘गौमूत्र राज्य’ बताने वाली टिप्पणी पर पार्टी सांसद डी. एन. वी. सेंथिल कुमार को फटकार लगाई है. पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पार्टी ने कहा कि द्रमुक ने हमेशा सार्वजनिक टिप्पणी करते समय सम्मानजनक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया है.

धर्मपुरी से सांसद की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस ने भी तुरंत निंदा की. कांग्रेस के नेताओं ने सांसद से माफी मांगने के लिए कहा.

वरिष्ठ द्रमुक नेता और आयोजन सचिव आर. एस. भारती ने कहा कि सांसद ने अपनी टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.

भारती ने पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से संबंधित कुमार के संसद में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि सांसद ने ‘एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया था जिसका गलत अर्थ निकलता है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जानकारी मिलने पर पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन ने सेंथिल कुमार को कड़ी फटकार लगाई.’ भारती ने कहा कि सांसद ने एक बयान जारी कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और कहा कि उन्होंने किसी विशेष इरादे से उक्त टिप्पणी नहीं की थी.


यह भी पढ़ें : ‘हमास के रेप, अत्याचार के बारे में पता है?’, इज़रायली PM ने महिला अधिकार समूहों की चुप्पी पर साधा निशाना


 

share & View comments