scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशजनता को परेशान करने का हक किसी को नहीं : मनोहर लाल खट्टर

जनता को परेशान करने का हक किसी को नहीं : मनोहर लाल खट्टर

Text Size:

फरीदाबाद/सोनीपत,29 नवंबर(भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि जनता को परेशान करने का हक किसी को नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। इस बैठक में कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

खट्टर ने कहा कि आमजन की शिकायतों से जुड़े मामलों में मुकदमेबाजी के बजाय संबंधित व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए बेहतर विकल्प देकर तुरंत राहत पहुंचाई जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘जनता को परेशान करने का अधिकार किसी को नहीं है। सरकार की सोच है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सुखद महसूस करे।’’

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद दौरे के दौरान मोहाना, नरहावली आदि गांवों की सिंचाई संबंधी समस्या के अविलंब समाधान के निर्देश दिए। साथ ही बिजली, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आगामी 31 दिसम्बर तक रजवाहे का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की हरियाणा इकाई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी बुधवार को सोनीपत पहुंचे और रोड शो किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

भाजपा सांसद सैनी ने रोड शो के पश्चात राम लीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के जीवन को सुगम, सुरक्षित व सरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिन-रात कार्य कर रहे हैं।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व ‘पर्ची-खर्ची’ का बोलबाला था और पैसे देने वालों को ही नौकरियां मिलती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बदलने का काम किया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने योग्यता के आधार पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया।’’

सैनी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ने अपने ऐतिहासिक फैसलों से देश और प्रदेश की दशा-दिशा बदल दी है।

भाषा सं. नोमान धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments