नई दिल्ली: लोकसभा सीटों के हिसाब से देश के दूसरे बड़े राज्य महाराष्ट्र में भी भाजपा और शिवसेना गठबंधन ने बढ़त बरकरार रखी है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 40 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस और एनीसीपी गठबंधन केवल सात सीटों पर बढ़त हासिल किए हुए है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे है. 2014 में भाजपा-शिवसेना को 42 सीटें मिली थी.
बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी की सुप्रिया सुले जीत गई है. सुले दो बार से यहां की सांसद हैं. यह सीट पवार परिवार का गढ़ मानी जाती है. नागपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जीत हासिल की है. मुंबई उत्तर-मध्य से भाजपा की पूनम महाजन आगे चल रही है. मुंबई उत्तर सीट से अभिनेत्री लगातार पीछ चल रही है. सोलापुर सीट से सुशील कुमार शिंदे पीछे चल रहे है.
उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम न सिर्फ देश की सरकार बनाने में महत्वपर्ण भूमिका अदा करेंगे, बल्कि छह माह में राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की भी भूमिका तय करेंगे. हाल ही में राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सभी किसानों के कर्जमाफी के संकेत दिए है. वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट भी होने लगी है. लोकसभा चुनाव मिली जीत को देखते हुए भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर देगी. अधिकांश एग्ज़िट पोल ने महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 35 से ज्यादा सीटें मिलती बताई थी.
यह भी पढ़े: एग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र भाजपा- शिवसेना की जीत का अनुमान
महाराष्ट्र में चार चरणों में 48 सीटों पर चुनाव हुए. लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस, एनसीपी, बहुजन विकास अगाड़ी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, युवा स्वाभिमानी पक्ष के बीच गठबंधन किया. कांग्रेस ने 24, एनसीपी ने 20, बहुजन विकास अगाड़ी ने एक और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन दो और युवा स्वाभिमानी पक्ष एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे.
शिवसेना और भाजपा का गठबंधन कभी हां-कभी ना
आम चुनाव के पहले भाजपा और शिवसेना के गठबंधन का मसला उलझा रहा. बाद में दोनों में समझौता हो गया. इनमें भाजपा 25 और शिवसेना 23 पर चुनाव लड़ी. इन चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए. राज ने अपनी रैलियों में भाजपा और मोदी पर जमकर हमला बोला. बीते चुनाव में राज ने मोदी को पीएम बनाने का समर्थन किया था.
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के चार सालों में दोगुनी हुई किसान आत्महत्या
बीते लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन ने अच्छी जीत दर्ज की थी. कांग्रेस और राकांपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. 48 लोकसभा सीटों में 42 सीटें भाजपा और शिवसेना गठबंधन को हासिल हुई थी. बीजेपी को 23, शिवसेना को 18 और सहयोगी स्वाभिमानी पक्ष को एक सीट पर जीत दर्ज की थी.कांग्रेस और एनसीपी को 6 सीटे पर जीती थी. इनमें कांग्रेस को दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चार सीटें मिली थी.