scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशईरान-अमेरिका में कड़वाहट बढ़ी, ट्रंप बोले- अमेरिका को धमकी देने का मतलब ईरान का अंत

ईरान-अमेरिका में कड़वाहट बढ़ी, ट्रंप बोले- अमेरिका को धमकी देने का मतलब ईरान का अंत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दोबारा अमेरिका को धमकी नहीं देने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेहरान युद्ध चाहता है तो यह ईरानी शासन का आधिकारिक अंत होगा.

Text Size:

वॉशिंगटनः संयम बरतने की तमाम अपीलों के बाद भी ईरान-अमेरिका के बीच कड़वाहट भरी बयानबाजी जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दोबारा अमेरिका को धमकी नहीं देने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेहरान युद्ध करना चाहता है तो यह ईरानी शासन का आधिकारिक अंत होगा.

राष्ट्रपति ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ईरान अगर युद्ध करना चाहता है तो यह ईरान का आधिकारिक अंत होगा.’ ट्रंप ने ट्वीट में कहा, ‘अमेरिका को फिर कभी धमकी मत देना.’

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के रविवार के ट्वीट 16 मई को वाइट हाउस में दिए उस बयान से बदले नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका और ईरान के युद्ध की ओर बढ़ने के एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘मुझे उम्मीद है, नहीं.’ वाइट हाउस ने ट्रंप के ट्वीट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.


यह भी पढ़ेंः तेल आयात पर लगे प्रतिबंध के बाद ईरान के विदेश मंत्री संबंध मजबूत करने भारत पहुंचे


समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ट्रंप ने अपनी धमकी ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्डस के कमांडर हुसैन सलामी के रविवार को दिए उस बयान के कुछ घंटों बाद ही जारी की है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान को युद्ध से डर नहीं लगता लेकिन अमेरिका को लगता है.

सलामी ने राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ईरानियन टीवी पर प्रसारित एक सैन्य समारोह में अपने भाषण के दौरान कहा था कि तेहरान युद्ध नहीं चाहता है लेकिन वह उससे डरता भी नहीं है, वहीं अमेरिका युद्ध से डरता है और उसमें युद्ध करने की संकल्प-शक्ति नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र ने संयम बरतने को कहा था

वहीं इससे पहले ईरान और अमेरिका व खाड़ी क्षेत्र में मौजूदा तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से ज्यादा से ज्यादा संयम बरतने का आह्वान किया था.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया था कि हम अस्थिर हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं. हम सभी से ज्यादा से ज्यादा संयम बरतने और तनाव बढ़ाने से बचने का आह्वान करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हमारा और महासचिव का संदेश क्रिया-कलापों और बयानबाजी दोनों के संदर्भ में संयम बरतने का है.


यह भी पढ़ेंः ईरान को झुकाने की कड़ी में लगाए गए प्रतिबंध और भारत का हित


यूरोप ने अमेरिका को ईरान के साथ तनाव न बढ़ाने की चेतावनी दी थी

वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) और सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से कहा था कि वे अधिक से अधिक संयम बरतें और ईरान के साथ सैन्य तनाव में किसी भी प्रकार की वृद्धि से बचें. ये बातेंं यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक फेडेरिका मारिया मोघेरिनी ने कहा था.

 

share & View comments