जयपुर, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फैले प्रदूषण के कारण कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंगलवार को निजी दौरे पर जयपुर पहुंचे, दोनों नेता हवाईअड्डे से एक होटल के लिए रवाना हुए। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी।
कांग्रेस नेता ने बताया कि सोनिया गांधी नई दिल्ली से यहां आईं तो उनके बेटे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश से यहां पहुंचे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोनिया गांधी के यहां चार दिनों तक रहने की संभावना है, जबकि राहुल गांधी की बुधवार सुबह दिल्ली जायेंगे और और फिर चुनावी रैलियों के लिए 16 नवंबर को लौटेंगे।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
सोनिया गांधी के साथ यहां आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी ) के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत मे कहा कि वह दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण जयपुर आई है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेता एकजुट हैं और कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव जीतेगी।
वेणुगोपाल ने जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘हम चुनाव जीतेंगे। हमें विश्वास है कि हम जीतने जा रहे हैं।’
सोनिया गांधी की जयपुर यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह एक निजी यात्रा है… क्योंकि दिल्ली में वायु प्रदूषण है।’
उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठकें भी होंगी।
कांग्रेस महासचिव से जब यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट चुनाव प्रचार में एक साथ नहीं दिख रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘आप बस इंतजार करें। हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। हम एक हैं।
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, जीतेंद्र सिंह, सब लोग एक साथ हैं और हम यह चुनाव जीतेंगे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी स्वास्थ्य समस्याओं (प्रदूषण के कारण) के कारण चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली से यहां आईं हैं, जबकि राहुल गांधी मध्यप्रदेश से आए है और बुधवार सुबह रवाना होने वाले हैं।
उन्होंने कहा, ”वह चुनावी रैलियों के लिए 16 तारीख को वह राजस्थान लौटेंगे।”
राहुल गांधी 16 नवंबर को तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में रैलियां करने वाले हैं।
कांग्रेस शासित राजस्थान में राहुल गांधी की चुनावी रैलियों का यह पहला चरण होगा।
राहुल ने आखिरी बार सितंबर में जयपुर के मानसरोवर इलाके में पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की थी।
उसके बाद, प्रियंका गांधी ने निवाई (टोंक), सिकराय (दौसा) और झुंझुनू में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बारां और जोधपुर में रैलियों को संबोधित किया।
भाषा कुंज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.