scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशदिल्ली के शकरपुर इलाके में एक इमारत में आग लगने से महिला की मौत, 26 लोगों को बचाया गया

दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक इमारत में आग लगने से महिला की मौत, 26 लोगों को बचाया गया

दमकल कर्मियों ने इमारत की खिड़की के बगल में सीढ़ी लगाकर एक-एक करके लोगों को बचाया.

Text Size:

नई दिल्ली: अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने के बाद अग्निशमन कर्मियों ने एक साल के बच्चे सहित 26 लोगों को बचाया, जबकि एक महिला की मौत हो गई.

अधिकारियों ने आगे कहा कि सोमवार देर रात जब आग लगी तो इमारत में 60 लोग थे.

अधिकारियों ने कहा, “इमारत में 60 से अधिक लोग थे. कई लोगों ने इमारत से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, “पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक आवासीय इमारत में कल रात आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 26 लोगों को बचाया और आग पर काबू पाया.”

सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया.

उन्होंने बताया कि कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल कर्मियों ने इमारत की खिड़की के बगल में सीढ़ी लगाकर एक-एक करके लोगों को बचाया.


यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, लाहौर और कराची दूसरे और तीसरे नंबर पर: IQAir रिपोर्ट


 

share & View comments