scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमराजनीति'मोदी' स्क्रिप्ट, वंशावली का चित्रण- महाराष्ट्र ने कुनबियों की पहचान करने के लिए कैसे खंगाले पुराने रिकॉर्ड

‘मोदी’ स्क्रिप्ट, वंशावली का चित्रण- महाराष्ट्र ने कुनबियों की पहचान करने के लिए कैसे खंगाले पुराने रिकॉर्ड

शिंदे सरकार ने जिलों से भूमि, जन्म और मृत्यु रिकॉर्ड सहित अन्य रिकॉर्ड देखने को कहा है, ताकि उन मराठों की पहचान की जा सके जो कभी कुनबी थे.

Text Size:

मुंबई: हर तालुका में 300 से अधिक लोग काम करते हैं, मोदी लिपि अनुवादकों की भारी मांग, “कुनबी” शब्द को अलग-अलग लिपियों में अलग-अलग तरीकों से कैसे लिखा जा सकता है, इसका एक प्रोटोटाइप और कुछ मामलों में, जिला स्तर के अधिकारी गांव जा रहे हैं वंशवृक्ष का मानचित्रण करने के लिए.

संक्षेप में, यह बताता है कि जमीनी स्तर पर क्या चल रहा है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार उन सभी मराठों की पहचान पूरी करने के लिए संघर्ष कर रही है जो कभी अपने कोटा के लिए 2 जनवरी की समय सीमा से पहले कुनबी जाति के थे.

मराठा समुदाय के नेताओं का कहना है कि सभी मराठों की जड़ें कृषक कुनबी कबीले में हैं और उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत कुनबी के रूप में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिया जाना चाहिए.

मराठों के लिए अलग कोटा अदालती लड़ाई में उलझा हुआ है, सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में इसे “असंवैधानिक” बताते हुए रद्द कर दिया था. राज्य सरकार ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है.

मराठा समुदाय के कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल, जो मराठा आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन की नवीनतम लहर का नेतृत्व कर रहे हैं, ने राज्य सरकार को उन सभी मराठों की पहचान करने के लिए 2 जनवरी तक का समय दिया है जिनके पूर्वजों के पास कुनबी दस्तावेज़ थे और उन्हें जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था.

जलगांव के जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने दिप्रिंट से कहा, “चूंकि ज्यादा समय नहीं है, इसलिए जिलों के बीच लगभग एक प्रतियोगिता चल रही है कि कौन कुनबियों की पहचान करने का काम तेजी से पूरा करता है. परिणामस्वरूप, पूरी प्रक्रिया में तेजी आई है.”

उन्होंने कहा कि प्रत्येक तालुका में, कुनबियों की पहचान करने की प्रक्रिया में 300-400 सरकारी अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया, “हमारे पास 15 तालुका हैं, इसलिए हमारे जिले में लगभग 4,500 लोग इस गतिविधि में शामिल हैं.”

महाराष्ट्र सरकार ने सभी जिलों को अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों – स्कूल रिकॉर्ड, भूमि रिकॉर्ड, जन्म और मृत्यु रिकॉर्ड, अपराध रिकॉर्ड आदि की जांच करने का निर्देश दिया है. जिलों को इन दस्तावेजों में कुनबी संदर्भों की पहचान करनी होगी और उन्हें सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित करना होगा.

अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने जिला कार्यालयों को इस कार्य को पूरा करने के लिए “30 नवंबर की समय सीमा” दी है.

उसके बाद, लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वे पाए गए इन कुनबी संदर्भों को देखें, पारिवारिक वंशावली दिखाएं और जाति प्रमाण पत्र के लिए दावे प्रस्तुत करें, जैसा कि जिलों के अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया.


यह भी पढ़ें: क्या चुनाव वाले राज्यों में पूंजीगत व्यय पर ब्रेक लग गया है? क्या कहती है बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टडी


पुराने दस्तावेज़

महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों के राजस्व रिकॉर्ड पूरी तरह से डिजिटलीकृत हैं. लेकिन जिला अधिकारियों को सिर्फ राजस्व रिकॉर्ड के अलावा और भी बहुत कुछ स्कैन करना पड़ता है, और कई मामलों में रिकॉर्ड सदियों पुराने कमज़ोर कागज़ होते हैं.

मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले की कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “वे पुराने और फटे हुए हैं और थोड़े से स्पर्श से ही उखड़ जाते हैं.”

उन्होंने कुछ अन्य चुनौतियों का हवाला दिया – रिकॉर्ड पर कोई अंतिम नाम नहीं, भाई-बहनों के रिकॉर्ड जहां एक की जाति कुनबी बताती है और दूसरे की जाति मराठा बताती है.

मुंडे ने कहा, “तालथिस (तालुका-स्तर पर राजस्व विभाग के अधिकारी) रिकॉर्ड का मिलान कर रहे हैं कि हम उन्हें कैसे और कैसे ढूंढते हैं. यदि हमें किसी विशेष गांव में अधिक रिकॉर्ड एकत्रित मिलते हैं, तो स्थानीय तलाथी दौरा करते हैं और उन गांवों में रहने वाले परिवारों की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए शाब्दिक रूप से पारिवारिक वृक्ष बनाते हैं और वे हमारे दस्तावेजों में पाए गए कुनबी रिकॉर्ड से कैसे जुड़े हो सकते हैं. कुनबी का दावा करने वाले अब अपने परिवार में मूल कुनबी रिकॉर्ड धारक की चौथी या पांचवीं पीढ़ी हैं.” उनके जिले को अब तक 4,210 कुनबी रिकॉर्ड मिले हैं.

उन्होंने कहा, अगला कदम बड़ी संख्या में कुनबी रिकॉर्ड वाले गांवों में शिविर स्थापित करना है ताकि लोग अपने कुनबी दावों और वंशावली के साथ आगे आ सकें और पूरे परिवारों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर सकें.

उन्होंने कहा, “फिलहाल, दस्तावेज़ों का अनुवाद करना और प्रदर्शित करना एक बड़ा काम है.”

जलगांव जिले ने कर्मचारियों द्वारा पाए गए कुनबी रिकॉर्ड को जल्दी से डिजिटल बनाने और उन्हें ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए नियमित स्कैनर और तेज़ स्कैनर की खरीद का आदेश दिया. लेकिन अधिकारियों को जल्द ही पता चला कि स्कैनर बहुत कम उपयोगी थे. दस्तावेज़ बहुत पुराने थे और कागज़ बहुत पतला था.

जलगांव जिले की डिप्टी कलेक्टर अर्चना मोरे ने कहा, “हम एक विकल्प लेकर आए हैं. तलाथिस ने अपने स्मार्टफोन कैमरे पर दस्तावेजों को स्कैन करना शुरू कर दिया. (लेकिन) यह डेटा के टेराबाइट और अपलोड करने में समय लेने वाला साबित हो रहा था”. जिले के सभी तहसीलदारों के साथ मोरे ही संपर्क करती हैं.

इसके बाद जिले ने एक और प्रयोग किया. अधिकारियों ने अपने नाम से जीमेल खाते खोले और गूगल ड्राइव पर अतिरिक्त स्टोरेज खरीदा.

जिला कलेक्टर प्रसाद ने कहा, “यहां भी, थोड़ी सी दिक्कत थी. अतिरिक्त भंडारण केवल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदा जा सकता था और हर किसी के पास नहीं था. इसलिए, हमें खरीदारी करने के लिए कुछ नामित अधिकारियों से पूछना पड़ा.”

जलगांव जिले ने अब तक 22 लाख रिकॉर्ड खोजे हैं और करीब एक लाख कुनबी संदर्भ पाए हैं. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इनमें से कुछ की पुनरावृत्ति हो सकती है और इन्हें हटा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: ‘मुफ्त स्कूली शिक्षा, सस्ती बिजली, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा’ – MP में BJP ने घोषणापत्र में क्या वादा किया


अलग-अलग स्क्रिप्ट

दिप्रिंट से बात करने वाले जिला-स्तरीय अधिकारियों ने यह भी कहा कि कुनबी वंश को दिखाने वाले रिकॉर्ड उनके निर्माण के समय के आधार पर चार अलग-अलग लिपियों में हैं.

कुछ ब्रिटिश काल के हैं और रोमन लिपि में हैं. कुछ, निज़ाम शासन से, उर्दू में हैं. 1900 से पहले के कई रिकॉर्ड मोदी लिपि में हैं, जबकि 1900 के दशक में दर्ज कुछ देवनागरी लिपि में हैं.

इसलिए, सभी जिला अधिकारियों ने सबसे पहला काम मोदी स्क्रिप्ट रीडर और अनुवादकों की व्यवस्था करना किया.

अहमदनगर के जिला कलेक्टर एस. सलीमथ ने दिप्रिंट को बताया, “हमने अपने मोदी पाठकों से हमें वे सभी संभावित तरीके बताने के लिए कहा, जिनसे रिकॉर्ड में यह बताया जा सके कि किसी व्यक्ति की पहचान कुनबी है.”

कई जिलों ने यही तरीका अपनाया है. दिप्रिंट के पास मौजूद मोदी अनुवादों के अनुसार, “कुनबी” शब्द सभी दस्तावेजों में कम से कम चार अलग-अलग प्रारूपों में पाया जाता है.

Various ways of writing ‘Kunbi’ in Modi script | Photo: Jalgaon district collectorate
मोदी लिपि में ‘कुनबी’ लिखने के विभिन्न तरीके | फोटो: जलगांव जिला कलेक्टरेट

सलीमथ ने कहा, “हमने अपने सभी कर्मचारियों को सरकारी रिकॉर्ड के पन्ने पलटते हुए यह नमूना दिया।. जिन्हें वे प्रथम दृष्टया कुनबी के रूप में चिह्नित करते हैं, हम अपने अनुवादक को भेजते हैं और फिर इसे प्रमाणित किया जाता है. मोदी लिपि के रिकॉर्ड ज्यादातर वे हैं जो 1930 से पहले बनाए गए थे. उसके बाद, देवनागरी लिपि में रिकॉर्ड हैं.”

उन्होंने कहा कि अहमदनगर जिले में पहले ही 60,000 कुनबी रिकॉर्ड आ चुके हैं.

पुणे के कलेक्टर राजेश देशमुख ने कहा कि उनका काम थोड़ा आसान है. उनके जिले ने पिछले पांच वर्षों में 32,000 कुनबी जाति प्रमाण पत्र आवंटित किए हैं, इसलिए अधिकारी इस प्रक्रिया से परिचित हैं.

देशमुख ने दिप्रिंट को बताया, “इसमें कोई शक नहीं कि यह एक बड़ा काम है, लेकिन सिस्टम पहले से ही मौजूद है. हमें पहले ही 60-70 मोदी स्क्रिप्ट रीडर मिल चुके हैं.”

(संपादन: कृष्ण मुरारी)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 4700 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकायों के लिए मोदी सरकार की ‘आईना’ पोर्टल क्यों है खास


 

share & View comments