scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावलोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्ण आहुति आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्ण आहुति आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

23 मई को सभी सातों चरण की मतगणना होगी. भाजपा ने 2014 में इस अंतिम चरण की 59 सीटों में से 30 पर विजय हासिल की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. रविवार को जिन राज्यों में मतदाना हो रहा है उनमें पंजाब की (13), उत्तर प्रदेश की (13), पश्चिम बंगाल की (9), बिहार की (8), मध्य प्रदेश की (8), हिमाचल प्रदेश की (4), झारखंड की (4), चंडीगढ़ की (1) लोकसभा सीट शामिल है. अभी तक 484 सीटों पर छह चरणों का मतदान हो चुका है. 23 मई को सभी की मतगणना होगी. भाजपा ने 2014 में इस अंतिम चरण की 59 सीटों में से 30 पर विजय हासिल की थी. 2014 में कुल नौ चरण में चुनाव संपन्न हुए थे.

इनमें उत्तर प्रदेश की वाराणासी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से रविकिशन, अमृतसर से हर​दीप पुरी, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी, चंडीगढ़ से पवन कुमार बंसल, चंडीगढ़ से किरण खेर, पटियाला से परनीत कौर, पा​टलिपुत्र से मीसा भारती और रामकृपाल यादव, फिरोजपुर से ​सुखबीर सिंह बादल, संगरूर से भगवंत मान, पाटना साहिब से शत्रुघ्न सिंहा, सासाराम से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, गुरुदासपुर से सनी देयोल, हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.


यह भी पढ़े: देवास में भाषण के बजाए सुनाई दे रहे भजन, भाजपा से कहीं ज़्यादा धार्मिक नज़र आ रही कांग्रेस


उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें पूर्वांचल क्षेत्र की अधिकांश सीटें हैं. यहां 2014 में भाजपा ने बाजी मारी थी. इस चरण में वाराणासी सीट पर चुनाव होगा. पीएम मोदी यहां से उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यहां से अजय राय को मैदान में उतारा है. सपा ने बर्खास्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर को मैदान में उतारा था, लेकिन उनका पर्चा खारिज होने के चलते शालिनी यादव को मैदान में उतारा है.

गोरखपुर लोकसभा सीट से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है. उपचुनाव में यहां से महागठबंधन ने बाजी ने मारी थी. यहां से अभिनेता से नेता बने भाजपा प्रत्याशी रवि किशन को मैदान में हैं. महागठबंधन ने रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी मधूसुदन ​त्रिपाठी के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. गाजीपुर में संचार और रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा मैदान में हैं. बसपा ने यहां से अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है.

चंदौली लोकसभा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की राह भी आसान नहीं है. सपा ने संजय चौहान को मैदान में उतारा है. कुशीनगर में लड़ाई ​​निर्णायक है. भाजपा ने यहां से विजय दूबे को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के टिकट पर आरपीएन सिंह फिर मैदान में हैं. मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और अपना दल की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल त्रिकोणीय लड़ाई में फंसी हैं. महागठबंन के उम्मीदवार रामच​रित्र त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने ललितेश त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा और कांग्रेस में सीधी जंग

मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इंदौर लोकसभा सीट से आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन का टिकट काटकर शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पंकज संघवी को टिकट दिया है. देवास लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस ने नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस से कबीर गायक प्रह्लाद टिपानिया मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने पूर्व जज महेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है. उज्जैन में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मंदसौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद सुधीर गुप्ता को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने भी मीनाक्षी नटराजन पर ही भरोसा जताया है. रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट कांग्रेस का मजबूत का गढ़ है. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी चेहरा कांतिलाल भूरिया मैदान में है, जबकि भाजपा ने जीएस डामोर को प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश में धार, खंडवा और खरगोन लोकसभा सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़े: मप्र: मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कांटे का मुकाबला, किसानों की नाराजगी बड़ा फैक्टर


केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एकमात्र सीट है. भाजपा की किरण खेर यहां से सांसद हैं. खेर का मुकाबला कांग्रेस के पवन बंसल से है. बंसल यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश की शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा की चारों सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां भी असली मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. वहीं बसपा ने भी चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. शिमला में मुकाबला भाजपा के सुरेश कश्यप और कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल के बीच है. कांग्रेस की सीट रही शिमला से पिछले दो बार से भाजपा जीत रही है. मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद रामस्वरूप पर भरोसा जताया है. वहीं सुखराम के पोते और भाजपा सरकार के मंत्री रहे अनिल शर्मा के बेटे आश्रम शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है. हमीरपुर सीट से भाजपा के तीन बार के सांसद अनुराग ठाकुर प्रत्याशी हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से तीन बार हारने वाले रामलाल ठाकुर मैदान में है. कांगड़ा लोकसभा सीट से सांसद शांता कुमार के इनकार के बाद राज्य सरकार के मंत्री किशन कपूर पर भाजपा ने भरोसा जताया है. कांग्रेस के सामने युवा विधायक पवन काजल मैदान में हैं.

वीआईपी सीटों पर कड़ा मुकाबला

बिहार में अंतिम चरण में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से अधिकांश वीआईपी हैं. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से, रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से, अश्विनी चौबे बक्सर और आरके सिंह आरा से मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर उनकी प्रतिष्ठा की परीक्षा है. पाटलिपुत्र सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मासी भारती भी राजग के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी हैं. सासाराम सं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और भाजपा के सांसद छेदी पासवान के बीच लड़ाई है. काराकाट में रलोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाह मैदान में हैं.

झारखंड में अंतिम चरण में संताल परगना की तीन संसदीय सीटों दुमका, गोड्डा ओर राजमहल के लिए मतदान हो रहा है. संताल परगना को झारखंड मुक्ति मोर्चा को गढ़ कहा जाता है. पिछले चुनाव में संताल परगना ने ही झारखंड में भाजपा का विजयी रथ रोका था. प्रदेश में दुमका और राजमहल में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. तीनों सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के बीच असली लड़ाई है.


यह भी पढ़े:  पश्चिम बंगाल: अब आगे क्या होने वाला है?


पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. हाल ही में भाजपा अध्यक्ष के रोड शो के बाद माहौल पूरा बदल गया है. उस दौरान विद्यासागर कॉलेज में लगी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा कुछ लोगों ने तोड़ दी. इसके लेकर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. भाजपा ने इसे तृणमूल की गुंडाई बताया. वहीं ममता ने इसे तुरंत बंगाली सेंटिमेंट से जोड़ते हुए कहा कि बंगाल में रहने वाला कोई भी ​व्यक्ति विद्यासागर की प्रतिमा नहीं तोड़ सकता. अंतिम चरण में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर की सीट शामिल है. विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी यह सीटें बेहद अहम हैं. इसलिए भाजपा इन पर ज्यादा जोर लगा रही है. 2021 में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा यहां अपनी क्षमता की परख लेनी चाहती है.

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को गुरुदासपुर सीट पर भाजपा के सनी देयोल से चुनौती मिल रही है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इस बार फिरोजपुर से मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के शेर सिंह मैदान में है. 2014 के चुनावों में 4 सीटे जीतकर आने वाली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान संगरुर सीट से फिर मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के केवल सिंह और अकाली दल के परमिंदर सिंह ढींडसा हैं. भाजपा के लिए अमृतसर ​सीट नाक का सवाल बनी हुई है. यहां से ​केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी मैदान में हैं. राज्य की जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, बठिंडा, पटियाला और खंडूर साहब सीट पर मतदान हो रहा है.

 

share & View comments