scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशCM केजरीवाल ने ग्रुप ‘B’ गैर-राजपत्रित, ग्रुप ‘C’ कर्मचारियों के लिए 7 हज़ार रुपये बोनस की घोषणा की

CM केजरीवाल ने ग्रुप ‘B’ गैर-राजपत्रित, ग्रुप ‘C’ कर्मचारियों के लिए 7 हज़ार रुपये बोनस की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ के 80,000 कर्मचारियों को बोनस उपलब्ध कराने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार के सभी समूह ‘बी’ गैर राजपत्रित एवं समूह ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की.

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ के 80,000 कर्मचारियों को बोनस उपलब्ध कराने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा अपने कर्मचारियों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है और भविष्य में भी वह ऐसे प्रयासों को जारी रखेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘इस त्योहारों के मौसम में हम अपने सभी ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7 हज़ार रुपए का बोनस दे रहे हैं…इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80 हजार ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारी हैं. इस बोनस को देने के लिए 56 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा…’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचारी मेरा परिवार हैं. बीते आठ साल में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक क्षेत्रों में जितने काम किए हैं उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है.’’

उन्होंने कहा कि इन लोगों की बदौलत हम दिल्ली को लोगों के सपनों का शहर बनाने में सफल हुए हैं. इस बोनस से सरकारी कर्मचारियों के घरों में खुशियां दोगुनी हो जाएंगी.

सीएम ने कहा, ‘‘एक सरकार के रूप में हमने अपने कर्मचारियों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया है और ये प्रयास हमेशा जारी रहेंगे.’’


यह भी पढ़ें: नदी जल-विवाद पर भगवंत मान की सरकारी नौटंकी राष्ट्रवाद के गहरे संकट की बानगी है


 

share & View comments