scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशमथुरा में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

मथुरा में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

Text Size:

मथुरा (उप्र), 31 अक्तूबर (भाषा) मथुरा जिले में मंगलवार को तड़के आगरा-दिल्ली रेलखण्ड पर फरह स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फरह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश चंद्र ने बताया कि सूचना के अनुसार, फतिहा गांव के निवासी प्रह्लाद की पत्नी पुष्पा (23) और जगदीश की पत्नी श्यामवती (27) मंगलवार को सुबह तड़के अपने खेतों में शौच के लिए जा रही थीं, तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे और उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी-जेठानी बताई गयी हैं।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments