scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमचुनाव'क्यों डरते हो', राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में OBC जाति जनगणना पर PM मोदी से पूछा सवाल

‘क्यों डरते हो’, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में OBC जाति जनगणना पर PM मोदी से पूछा सवाल

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर पार्टी केंद्र में सत्ता संभालती है तो कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराएगी, जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वह इसे कराने से क्यों डरते हैं.

राहुल गांधी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक सभा में कहा कि, “हम जितनी जल्दी हो सके जाति आधारित जनगणना कराएंगे. अगर हमारी सरकार आई तो दो घंटे में काम शुरू हो जाएगा और अगर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”पीएम मोदी ओबीसी जाति-आधारित जनगणना से क्यों डरते हैं? आप अपने भाषणों में जाति-आधारित जनगणना के बारे में क्यों नहीं बोलते? और जो डेटा हमने अपनी सरकार के दौरान तैयार किया, आप क्यों नहीं इसे जारी करें? जैसा कि आप जानते हैं कि आज के भारत में ओबीसी वर्ग की वह भागीदारी नहीं है जो मिलनी चाहिए. क्योंकि आप इस सच्चाई को ओबीसी युवाओं से छिपाना चाहते हैं.”

कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कांकेर (एसटी) सीट से शंकर ध्रुव को, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को और भानुप्रतापपुर (एसटी) के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है.

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा.

वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और राज्य के दोनों प्रमुख दावेदारों, भाजपा और कांग्रेस ने राज्य के सभी 90 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है.

राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने बैकुंठपुर से अंबिका सिंह देव, सरायपाली से चतुरी नंद, सिहावा से अंबीना मरकाम और धमतरी से ओमकार साहू जैसे नेताओं को मैदान में उतारा है.


यह भी पढ़ेंः NCERT की सोशल साइंस के नए करीकुलम में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की पैनल ने की सिफारिश


share & View comments