नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया.
वह 77 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी अंजू, बेटा अंगद और बेटी नेहा हैं.
बिशन सिंह बेदी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए बीसीसीआई ने भी भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. बीसीसीआई ने लिखा, “इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे .”
बेदी का जन्म 1946 में अमृतसर में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया.
वह भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की उस स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे.
वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे.
बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए. बेदी ने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ अपने करियर को बाय बाय किया था.
बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे.
वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे.
स्पिनर के निधन की खबर फैलते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. अपनी श्रद्धांजलि में, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बेदी ने “क्रिकेट के एक युग को परिभाषित किया और एक स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी कलात्मकता के साथ एक अमिट छाप छोड़ गए हैं”.
वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि महान स्पिनर “विदेशों में सबसे अधिक सफल रहे खिलाड़ियों में से एक थे.”
The BCCI mourns the sad demise of former India Test Captain and legendary spinner, Bishan Singh Bedi.
Our thoughts and prayers are with his family and fans in these tough times.
May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/oYdJU0cBCV
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023
पूर्व कप्तान अज़हरूद्दीन ने भी एक्स पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने लिखा, ” बिशन सिंह बेदी सर के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाए.” उसकी आत्मा को शांति मिलें.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बिशन सिंह की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स किया, “महान भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर दुख हुआ. प्रतिष्ठित बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने हमें कई शानदार जीत दिलाई और उनका नाम उनके लाखों प्रशंसकों की यादों में अंकित है.
ममता ने आगे कहा कि एक महान कप्तान और एक मजबूत व्यक्तित्व वह भारतीय खेलों के लिए एक प्रकाशस्तंभ रहे हैं. उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. ”
यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा का एक मूक शिकार हैं कुकी-मैतेई जोड़ों की टूटी शादियां