नागपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में अपना वार्षिक विजयादशमी उत्सव आयोजित करेगा।
इसके लिए आरएसएस ने प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरसंघचालक मोहन भागवत पारंपरिक दशहरा सभा को रेशिमबाग मैदान में संबोधित करेंगे, जो संघ का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
इसमें कहा गया है कि पथ संचलन सुबह करीब 6.20 बजे सीपी और बरार कॉलेज गेट और रेशिमबाग मैदान से निकाला जाएगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम सुबह 7.40 बजे शुरू होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संघ के फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर किया जाएगा। आरएसएस की स्थापना सितंबर 1925 में दशहरा के दिन केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी।
वर्ष 2022 की दशहरा रैली में संघ ने माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही संतोष यादव को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.