चीन बीआरआई शिखर सम्मेलन में तुर्की और अफगानिस्तान समेत 130 देशों की मेजबानी कर रहा है. राष्ट्रपति शी स्पष्ट रूप से कमजोर पश्चिम का फायदा उठा रहे हैं. यूक्रेन की सहायता अमेरिकी घरेलू राजनीति में फंस गई है; यूरोपीय संघ, कनाडा, फ़्रांस इज़रायल पर वाशिंगटन के साथ नहीं दें रहे हैं. पश्चिम का यह विभाजन चीन को वैश्विक गठबंधनों को मजबूत करने और पुनर्व्यवस्थित करने का अवसर दे रहा है.
होम50 शब्दों में मतBRI समिट से कमज़ोर पश्चिम का फायदा उठा रहे हैं Xi, वैश्विक गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश कर रहा चीन
