scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’ से ‘याहू’ तक संगीत की छाप छोड़ने वाले शंकर की 101वीं जयंती मनाई गई

‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’ से ‘याहू’ तक संगीत की छाप छोड़ने वाले शंकर की 101वीं जयंती मनाई गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’ से लेकर ‘याहू’ जैसे मशहूर गीतों के जरिये संगीत की छाप छोड़ने वाली शंकर-जयकिशन की जोड़ी ने 78 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी।

इस जोड़ी में शामिल शंकर की 15 अक्टूबर को 101वीं जयंती के मौके पर संगीतप्रेमियों ने उन्हें याद किया।

संगीतकार जोड़ी ने राज कपूर के साथ ‘‘प्यार हुआ, इकरार हुआ है’’ और ‘‘कहता है जोकर, सारा जमाना’’ जैसे विविध गीतों में अपने मधुर संगीत को लोहा मनवाया।

हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले तबलावादक शंकर सिंह रघुवंशी और गुजरात के हारमोनियम वादक जयकिशन पांचाल की जोड़ी बाद में शंकर-जयकिशन के रूप में मशहूर हुई। इस संगीतकार जोड़ी ने ऐसा संगीत बनाया, जिसका सफर 78 साल पहले शुरू हुआ था और यह आज भी गूंजता है।

तबले में महारत रखने वाले शंकर ने मुंबई के पृथ्वी थिएटर में सितार और पियानो जैसे कई अन्य वाद्ययंत्रों में भी अपना लोहा मनवाया। इस थिएटर की स्थापना पृथ्वीराज कपूर ने की थी।

पृथ्वी थिएटर में ही शंकर और जयकिशन पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर के संपर्क में आये थे।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments