scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिMP चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट: हनुमान का किरदार निभा चुके अभिनेता देंगे CM शिवराज को टक्कर

MP चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट: हनुमान का किरदार निभा चुके अभिनेता देंगे CM शिवराज को टक्कर

144 नामों की सूची में 70 पूर्व विधायक और 19 महिलाएं शामिल हैं. इस सूची को बनाने में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का योगदान है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Text Size:

भोपाल: कांग्रेस ने आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. उम्मीदवारों में अभिनेता विक्रम मस्तल का भी नाम है, जिन्होंने आनंद सागर के 2008 के टेलीविजन शो रामायण में हनुमान की भूमिका निभाई थी. उनका मुकाबला चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में होगा.

पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि उम्मीदवारों में 70 पूर्व विधायक और 74 अन्य शामिल हैं जिनका नाम पार्टी द्वारा किए गए आंतरिक सर्वेक्षण में सामने आया था. पहली सूची में अब तक 19 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हैं, जो छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ इसी नाम के संसदीय क्षेत्र से नौ बार सांसद हैं. 2018 के पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों – जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, सौसर, परासिया और पांढुर्ना पर जीत हासिल की थी.

यह ‘हनुमान भक्त’ कमलनाथ ही थे, जिन्होंने छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया गांव में भगवान की 101 फुट ऊंची मूर्ति वाला मंदिर बनवाया था और इस साल 4 जुलाई को मस्तल को कांग्रेस में शामिल करवाया था.

इसके बाद, बुधनी के मूल निवासी मस्तल को नर्मदा सेवा सेना का समन्वयक भी बनाया गया, जो राज्य में नदी के संरक्षण के लिए काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह है.

सूची की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद आगे के निर्देश मांगने के लिए भगवान राम के सामने खड़े हनुमान के रूप में मस्तल का 38 सेकंड का वीडियो भी जारी किया, जहां पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की. इसके बाद वीडियो में भगवान राम को हनुमान को आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में ‘भक्त कमल नाथ’ की जीत सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.

एक बार सूची की घोषणा हो जाने के बाद, कमल नाथ ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और पार्टी के कार्यकर्ताओं और मध्यप्रदेश के सम्मानित लोगों से कांग्रेस उम्मीदवारों की सफलता सुनिश्चित करने और मध्यप्रदेश में सच्चाई और न्याय की सरकार स्थापित करने का आह्वान किया.

राज्य की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: यात्रा 2, व्यूहम, शापधाम— चुनावी राज्य आंध्रप्रदेश में CM जगन पर फिल्में बनाने की होड़ क्यों मची है


इसे किसने बनाया, किसने नहीं बनाया

पहली सूची में सामान्य वर्ग से 47, अन्य पिछड़ा वर्ग से 39, अनुसूचित जाति से 22, अनुसूचित जनजाति से 30 और अल्पसंख्यक समुदाय से छह उम्मीदवार शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह, जो पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, राघौगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे.

पहली सूची में कांग्रेस में शामिल हुए कम से कम चार पूर्व बीजेपी नेताओं का नाम शामिल है. दतिया से मौजूदा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अवधेश नायक को मैदान में उतारा गया है, जबकि मुंगावली से राव यादवेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया है. पूर्व बीजेपी सांसद बोध सिंह भगत को कटंगी से मैदान में उतारा गया है, जबकि सुरखी में मौजूदा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ नीरज शर्मा को टिकट दिया गया है.

इस सूची में दो बार के बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम नहीं है, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. कयास लगाए जा रहे थे कि वह शिवपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन जिले की किसी भी सीट से उन्हें टिकट नहीं दिया गया है.

अब तक तीन मौजूदा विधायकों को उनकी मौजूदा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया है, जिनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति भी शामिल हैं.

कांग्रेस ने नरसिंहपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के खिलाफ लाखन सिंह पटेल को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को जबलपुर (पश्चिम) से बीजेपी के राकेश सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया है जो जबलपुर संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं.

पिछले साल इंदौर में सबसे अमीर मेयर उम्मीदवार होने के कारण सुर्खियों में आए संजय शुक्ला इंदौर-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जबकि सिद्धार्थ खुशवाह को सतना से मौजूदा बीजेपी सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.

(संपादनः  ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: मुंबई का शिवाजी पार्क: औपनिवेशिक युग की जड़ें, शिवसेना की जन्मस्थली, राजनीति के लिए पवित्र भूमि


 

share & View comments