scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमचुनावकांग्रेस ने कहा- MP में सत्ता में आने पर लाएंगे गाय के गोबर खरीद की योजना, किसानों को खाद बनाकर देंगे

कांग्रेस ने कहा- MP में सत्ता में आने पर लाएंगे गाय के गोबर खरीद की योजना, किसानों को खाद बनाकर देंगे

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो वे छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदेगी.

Text Size:

उज्जैन (मध्य प्रदेश) : जैसे-जैसे पांच राज्यों में चुनाव के लिए प्रचार तेज हो रहा है, चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा किए जा रहे वादों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो वे छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदेंगे.

सिंह ने बुधवार शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कंप्यूटर बाबा की ‘गौ माता बचाओ यात्रा’ के समापन पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

दिग्विजय सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रदेश और देश में गायों की सेवा करना है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में सरकार 2 रुपये किलो में गाय का गोबर खरीदती है. हम वादा करते हैं कि अगर हमारी सरकार मध्य प्रदेश में सत्ता में आती है, तो सरकार 3 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदेगी. इसके साथ ही हम इससे खाद बनाकर पूरे प्रदेश में किसानों को देंगे. जैविक खेती हमारा लक्ष्य है”

गोधन न्याय योजना जुलाई 2020 में छत्तीसगढ़ में शुरू की गई थी. 2 रुपये प्रति किलोग्राम पर गोबर खरीदने वाली यह योजना बहुत लोकप्रिय हुई है. योजना के तहत खरीदे गए गोबर का इस्तेमाल जैविक खाद बनाने में किया जाता है.

छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक, जुलाई 2022 तक गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के एवज में पशुपालकों, ग्रामीणों और गोबर विक्रेताओं को कुल 155 करोड़ 58 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

इस बीच, दिग्विजय सिंह ने अपने चुनावी भाषण में यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले गौ सेवा आयोग का गठन 1994 में कांग्रेस सरकार ने किया था. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने गाय की सेवा नहीं की.

उन्होंने आरोप लगाया, “एक मूल उद्देश्य यह है कि हमें गायों की रक्षा करनी है क्योंकि यह हमें दूध, गोमूत्र (गोमूत्र), गोबर देती है और हमारा पोषण करती है. आज पूरे देश में गायों की स्थिति बहुत खराब है. मध्य प्रदेश में कुछ लोग (भाजपा का जिक्र करते हुए) जो हमेशा धर्म के ठेकेदार रहे हैं, उन्होंने गौरक्षा के नाम पर केवल राजनीतिक सौदेबाजी की है, लेकिन गाय की सेवा नहीं की.”

मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को चुनाव होने हैं. यहां राज्य में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा और 3 दिसम्बर को मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें : बाइडेन ने की हमास की निंदा, बोले- बच्चों का सिर काटते हुए तस्वीरों के बारे में कभी नहीं सोचा था


 

share & View comments