scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेश'गाज़ा कभी भी उस हालत में वापस नहीं लौट पाएगा, जैसा कि वह था', इज़रायली रक्षामंत्री ने चेताया

‘गाज़ा कभी भी उस हालत में वापस नहीं लौट पाएगा, जैसा कि वह था’, इज़रायली रक्षामंत्री ने चेताया

इज़रायली रक्षामंत्री ने योव गैलेंट ने कहा, "मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण हमले के साथ बढ़ रहे हैं."

Text Size:

तेल अवीव : इज़रायल के रक्षामंत्री ने योव गैलेंट ने मंगलवार को कहा इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) क्षेत्र में जवाबी हमले के लिए हमास के टारगेट्स की ओर “पूर्ण हमले” के साथ आगे बढ़ रही हैं, द टाइम्स ऑफ इज़रायल ने यह खबर दी है.

गाज़ा सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए, इज़रायली रक्षामंत्री ने कहा, “मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. हमने क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण हमले के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

उन्होंने जोर देकर कहा कि गाज़ा “कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं लौट पाएगा जैसा कि वह था.”

“आपके पास यहां हकीकत को बदलने की क्षमता होगी. आपने कीमतें चुकाई हैं, और आपको बदलाव देखने को मिलेगा. हमास गाज़ा में बदलाव चाहता था; उसने जो सोचा था, उससे वह 180 डिग्री बदल जाएगा.” टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक रिपोर्ट में मंत्री के हवाले से यह बात कही.

रक्षामंत्री ने कहा, “उन्हें इस पल का पछतावा होगा, गाज़ा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जैसा कि वह था,” उन्होंने कहा, इज़रायल अपनी पूरी ताकत के साथ और बिना किसी समझौते के “जो कोई भी सिर काटने, महिलाओं की हत्या करने, नरसंहार से बचे लोगों को मारने आएगा, उसे खत्म कर देगा.”

कई महीनों तक जारी जवाबी कार्रवाई का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, “हम कुछ महीनों में यहां, बेरी में लौटेंगे, और स्थिति अलग होगी. हम किबुत्ज़ को उसके आखिरी मीटर तक फिर से बसाएंगे.”


यह भी पढ़ें : IMF ने भारत की GDP वृद्धि का अनुमान दूसरी बार बढ़ाकर 6.3% किया, मजबूत खपत को बताया कारण


द टाइम्स ऑफ इज़रायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को गैलेंट के संबोधन के बाद, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के शीर्ष प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के सीनियर लोगों को मारना सर्वोच्च प्राथमिकता थी.

यह जानकारी देते हुए कि शनिवार सुबह हुए कई तरह के आतंकी हमलों के बाद भी सैनिक दक्षिणी इज़रायल में हमास आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, हगारी ने कहा, “बलों को साफ निर्देश हैं. आतंकवादियों को ढूंढ़ें और उन्हें खत्म करें.”

उन्होंने कहा, “हम सीमा पर मजबूत सुरक्षा कर रहे हैं. आज घुसपैठ की कोशिशें हुईं, लेकिन आतंकवादियों को बाड़ तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया.”

उन्होंने कहा कि किबुत्ज़ बेरी में 103 आतंकवादियों के शव पाए गए हैं, हमास के बंदूकधारियों ने किबुत्ज़ में 100 से अधिक इज़राइलियों की हत्या कर दी है.

इस बीच, एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी हमले के हिस्से के रूप में, दर्जनों इज़रायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान के पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जहां से हमास हमले शुरू करता है.

एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में, आईडीएफ ने कहा, “दर्जनों इज़रायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान के पड़ोस में 200 से अधिक टारगेट्स पर हमला किया – एक आतंकवादी हॉटस्पॉट, जहां से हमास अपने हमलों को अंजाम देता है. यह पिछले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में तीसरा जवाबी हमला है, जिसमें 450 टारगेट्स को निशाना बनाया गया.”

इसमें कहा गया है कि दर्जनों लड़ाकू विमानों ने मंगलवार रात, गाज़ा में दार्जे तुपाह के जरिए 70 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया गया.

इज़रायली वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज रात इज़रायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने गाज़ा में दार्जे तुपाह में 70 से अधिक ठिकानों पर हमला किया. दार्जे तुपाह क्षेत्र आतंकवादी संगठन हमास के लिए एक आतंकवादी अड्डे के तौर पर काम करता है और जहां से इज़रायल के खिलाफ कई गतिविधियां चलाई जाती हैं.”

इसमें कहा गया है कि वह आतंकी ढांचे के खिलाफ ताकत के साथ कार्रवाई करना जारी रखेगा, जो हमास को इज़रायल पर हमलों की साजिश रचने और अंजाम देने में सक्षम बनाता है.

इस बीच, आईडीएफ ने यह भी पुष्टि की कि अमेरिकी हथियारों को ले जाने वाला पहला विमान बुधवार को दक्षिणी इज़रायल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंचा गया है. इसमें कहा गया है कि युद्ध के समय में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों सेनाओं के बीच सहयोग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

द टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सुरक्षा बलों ने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद डेफ के पिता के घर पर भी बमबारी की, जिसे आतंकवादी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है.

आईडीएफ ने कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध पांचवें दिन में पहुंच गया है, अभी तक इज़रायल में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए रॉकेट और घात लगाकर हमलों से मरने वालों की संख्या 1,200 से अधिक हो गई है, जिसमें 2,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 50 लोगों के बंधक बनाए जाने या लापता होने की पुष्टि हुई.

इसमें कहा गया है कि गाज़ा से अब तक 4,500 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.

दूसरी ओर, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के हवाई हमलों में 770 से अधिक फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं, साथ ही जारी जवाबी कार्रवाई में 4,000 अन्य घायल हुए हैं.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में 140 बच्चे और 120 महिलाएं शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : ‘अमेरिका इज़रायल के साथ, उसे अपनी रक्षा का पूरा हक’, US ने हमास के खिलाफ भेजी हथियारों की पहली खेप


 

share & View comments