बेंगलुरु, नौ अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) ने सोमवार को कहा कि उसने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दक्षिण एशिया के पहले विमान रिकवरी प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
बीआईएएल ने कहा कि नव-स्थापित संस्थान पूरी तरह से अत्याधुनिक विमान रिकवरी उपकरण (डीएआरई) से सुसज्जित विशेष विमान रिकवरी व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है।
बीआईएएल के मुताबिक, कुन्ज़ जीएमबीएच एयरक्राफ्ट इक्विपमेंट, जर्मनी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से यह अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनएयर प्लस कार्यक्रम के तहत विमान रिकवरी प्रशिक्षण की पेशकश करेगा।
बीआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘रनवे पर किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में, सामान्य हवाई अड्डे के संचालन को बहाल करने के लिए त्वरित, सटीक और सुरक्षित पुनर्प्राप्ति सर्वोपरि है। प्रशिक्षित कर्मियों और उपकरणों के न होने से अनजाने में परिचालन में देरी हो सकती है और यहां तक कि विमान को द्वितीयक क्षति के संबंध में संभावित जोखिम भी पैदा हो सकता है।’’
बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरि मरार ने कहा, ‘‘बीएलआर हवाई अड्डे पर विमान रिकवरी प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना परिचालन दक्षता बढ़ाने और यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देने के हमारे प्राथमिक लक्ष्य को दर्शाती है।’’
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.