नई दिल्ली: पाकिस्तान एकबार फिर आतंक की चपेट में है. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर कुछ आतंकवादियों ने शनिवार को हमला कर दिया है. आईसीपीआर न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर मिली है कि आतंकियों को होटल में प्रवेश करने पर रोकने के दौरान आतंकियों ने होटल में तैनात सुरक्षा गार्ड को गोलियों से भून दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया डान और पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक ग्वादर थाने के प्रभारी असलम बांगुलजई ने बताया कि आतंकी हमला पंचसितारा होटल पील कॉन्टिनेंटल होटल में हुआ है और इस समय होटल में तीन से चार सशस्त्र आतंकवादियों के घुसने के बाद गोलीबारी जारी है. अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
Dawn: A security guard who tried to stop terrorists from entering the hotel has been shot dead, ISPR (Inter-Services Public Relations, military's media wing) says. https://t.co/IIH6nVCXMK
— ANI (@ANI) May 11, 2019
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जहूर बुलेदी का हवाला देते हुए लिखा है कि होटल में रुके सभी विदेशी एवं स्थानीय मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
सूत्रों ने कहा कि नौसैना एवं सैन्य कर्मियों ने मोर्चे को पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि, ‘ शाम 4 बजकर 50 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर हमें सूचना मिली कि पीसी होटल में तीन से चार सशस्त्र व्यक्ति हैं.’
#UPDATE Pakistan Media: Authorities in Gwadar say “majority of guests” taken out safely from Pearl Continental Hotel, “armed militants” still holed up in one of the floors. pic.twitter.com/1rEUIJEOqf
— ANI (@ANI) May 11, 2019
डान न्यूज टीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि फ्रंटियर कोर कर्मियों ने होटल की घेराबंदी कर ली है. होटल में आमतौर पर व्यापार और छुट्टियों पर आये विदेशी यात्री ही ठहरते हैं. यह होटल ग्वादर में वेस्ट बे से दक्षिण में फिश हार्बर रोड पर कोह- ए- बातिल की पहाड़ी पर स्थित है.
बता दें कि 18 अप्रैल को अर्द्धसैनिक बलों की वर्दी पहने कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान नौसेना कर्मियों सहित कम से कम 14 यात्रियों को बलूचिस्तान में एक राजमार्ग पर बस से बाहर निकालकर मार डाला था.
अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत है. यहां जातीय, संप्रदायवादी और अलगाववादी विद्रोह की घटनाएं होती रहती हैं. चीन यहां 50 अरब अमेरिकी डॉलर सीपीईसी प्रोजेट पर निवेश कर रहा है. सीपीईसी को 2015 में लांच किया गया था जिसमें अंतर्गत सड़कों, रेलवे और एनर्जी का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना है.