नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अपने समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. छठे चरण के लिए जहां 12 मई रविवार को सात राज्यों के लिए 59 सीटों पर मतदान होगा. वहीं सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है. अब राजनीतिक पार्टियां आखिरी चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे यहां तीन क्षेत्रों में रैलियां करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष इंदौर से प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ देवास-शाजापुर लोकसभा के शुजालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी जनसभा धार लोकसभा के अमझेरा में और तीसरी जनसभा खरगोन में होगी. तीनों जनसभाओं के बाद वे इंदौर पहुंचेंगे. शाम को 6.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के आज झारखंड और बिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पहले शाह झारखंड के राजमहल लोकसभा क्षेत्र में रैली करेंगे उनके बाद बिहार में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करेंगे जिसमें सासाराम, आरा और पटना साहिब लोकसभा सीट शामिल हैं. बता दें कि पटना साहिब सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बन चुकी है. यहां पुराने भाजपाई यानी शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है.
11 मई: चुनावी हलचल की हर अपडेट
रविवार को छठे चरण के लिए दिल्ली की जनता अपनी पसंदीदा पार्टी के नेताओं के भाग्य का फैसला करने जा रही है. इससे पहले ही आम आदमी पार्टी के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ का बेटा उदय सामने आया और उसने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट के लिए उसके पिता ने पार्टी को छह करोड़ रुपये दिए हैं.
जाखड़ के बेटे उदय ने बताया, ‘ मेरे पिता ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट हासिल करने के लिए 6 करोड़ रुपये अरविंद केजरीवाल को दिए हैं. कुछ समय पहले जब मैंने उन्हें (बलबीर) कहा था कि मुझे पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत है, तो उन्होंने मना कर दिया. क्योंकि उन्हें ये पैसे चुनाव में लगाने थे. उदय जाखड़ ने आशंका जताते हुए कहा कि आज मेरे खुलासे के बाद मुझे घर में घुसने नहीं दिया जाएगा. मेरे साथ क्या होगा लेकिन एक जिम्मेदार बेटा और नागरिक होने के नाते मैं इस तथ्य को आप सबके सामने ला रहा हूं.
#WATCH Aam Aadmi Party's West Delhi candidate, Balbir Singh Jakhar's son Uday Jakhar: My father joined politics about 3 months ago, he had paid Arvind Kejriwal Rs 6 crore for a ticket, I have credible evidence that he had paid for this ticket. pic.twitter.com/grlxoDEFVk
— ANI (@ANI) May 11, 2019
बेटे के आरोपों पर क्या बोले जाखड़
बेटे के खुलासे के बाद बलबीर सिंह जाखड़ मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों से शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी अपने बेटे से अपनी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा नहीं की. उन्होंने खुलासा किया कि वह मेरे साथ नहीं रहता है और मैं उससे बहुत बात नहीं कर पाता हूं. जाखड़ ने यह भी कहा कि उनका अपनी पत्नी से रिश्ता ठीक नहीं होने के कारण 2009 में ही तलाक हो गया था और बेटा जन्म से ही अपने ननिहाल में रहा है.
Balbir Singh Jakhar, AAP candidate from West Delhi: He stays at his maternal parents' home from the time of his birth and I divorced my wife in 2009. She stayed with me for only 6-7 months. His custody was granted to my wife after the divorce. https://t.co/hHbhXq0Gxr
— ANI (@ANI) May 11, 2019
जनता जब जाग जाती है तब ‘हुआ तो हुआ’ कहने वालों को ‘हवा हो जाओ’ कर देती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब आखिरी चरण में होने वाले चुनाव के लिए कमर कस कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने आज यूपी के रॉबर्ट्स गंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा महागठबंधन से लेकर कांग्रेस पार्टी तक पर हमला बोला. वहीं उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के सलाहकार और नेता सैम पित्रोदा के बयान पर जनता से कहा कि जब राष्ट्रहित के बजाय सिर्फ अपने परिवार का हित सर्वोपरि होता है तो यही अहंकार बोलता है हुआ तो हुआ. और जब जनता जाग जाती है तो ‘हुआ तो हुआ’ कहने वालों को ‘हवा हो जाओ’ कर देती है.
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,’ कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता है. जितनी ज्यादा मजबूत सरकार उतना ही शक्तिशाली भारत. आपका एक वोट देश में शक्तिशाली भारत का गठन करेगा.’
वहीं इस दौरान उन्होंने पोखरन के 21 को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नम करता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने कहा ’21 साल पहले आज ही का वो दिन था, जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था, ऑपरेशन शक्ति को सफलतापूर्वक पूरा किया था. इस परीक्षण से ये साफ हो गया कि भारत के पास इतना बड़ा सामर्थ्य पहले से था लेकिन वाजपेयी सरकार से ठीक पहले की सरकार में वो हिम्मत नहीं थी कि ऐसा कर सके. तभी आप आतंकवाद को भी मुंहतोड़ जवाब दे पाते हैं.’
‘अटल जी की सरकार के बाद देश ने फिर ऐसी कमजोर सरकार देखी, ऐसे महामिलावटी लोगों की सरकार देखी, जिसने देश की साख को दांव पर लगा दिया. इतना भ्रष्टाचार, लाखों करोड़ों के घोटाले, आसमान छूती महंगाई, हर तरफ जैसे त्राहि-त्राहि मची हुई थी.’
‘देश घोटालों से घिर गया देश का नाम दुनिया भर में बदनाम हुआ, लेकिन वो कहते रहे- ‘हुआ तो हुआ’. सत्ता के गलियारों पर दलालों ने कब्जा कर लिया, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले देश को आगे बढ़ाने के लिए बड़े फैसले नहीं ले पाए और कहते रहे- ‘हुआ तो हुआ. कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया, देश की उम्मीदों को तोड़ा और ताल ठोक कर कहते रहे ‘हुआ तो हुआ’.
जब राष्ट्रहित के बजाय, सिर्फ अपने परिवार का हित सर्वोपरि होता है, तो यही अहंकार, यही घमंड बोलता है ‘हुआ तो हुआ.’ जब जनता जाग जाती है, जब वो इस अहंकार को पहचान जाती है तो हुआ तो हुआ’ कहने वालों को ‘हवा हो जावो’-‘हवा हो जाओ’ कहने की हिम्मत जनता में होती है. सपा और बसपा के नेता ये नहीं बताते कि राष्ट्र के लिए उनकी नीति क्या है. वो जो भी बात करते हैं, उसमें सबसे ऊपर होती है, मोदी को गाली देना. सपा-बसपा, जिन्होंने पहले यूपी को बर्बाद किया वो अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं. जो पहले एक दूसरे को जेल भेजना चाहते थे वो आज उन्हें महल में भेजना चाहते हैं.
पीएम मुझ पर आक्रमण करते हैं- मैं उन्हें गले लगा कर कड़वाहट दूर करता हूं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के आखिरी दो चरणों में अपनी चुनावी रणनीति बदलते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के लक्ष्यद्वीप दौरे और आईएनएस को रामलीला में मुद्दा बनाया है उसके बाद से राहुल प्यार बांटने की बात करने लगे हैं. मध्यप्रदेश शजापुर में और उसके बाद धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में नफरत और गुस्सा है और हमारा काम उस नफरत को मिटाना है. मोदी लगातार मेरे पिता और दादा को गाली दे रहे हैं और मैं उन्हें प्यार से गले लगा रहा हूं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी मुझ पर आक्रमण करते हैं. मेरे पिता, दादी और दादा के बारे में नफरत से बोलते हैं और मैं जाकर झप्पी देता हूं, प्यार से गले लग जाता हूं. ‘
लेकिन इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा देश को 2 भागों में बांट रही है. एक ‘सूट-बूट’ वालों के लिए, जहां उन्हें सभी लाभ मिलते हैं और दूसरे हमारे किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए, जिनको नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स मिलता है. यही नहीं राहुल पीएम मोदी को बेरोजगारी वाले मुद्दे पर घेरते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन 15 लाख की तरह उन्होंने यह भी झूठ बोला.’
राहुल ने आगे कहा कि पिछले 45 सालों में बेरोजगारी अपने सबसे बुरे दौर में है. हम 22 लाख नौकरियां भरने का वादा करते हैं. वहीं देश की सुरक्षा और राफेल मामले में एकबार फिर उन्होंने पीएम के आंख न मिलाने की बात कही.
‘मैं राफेल मामले में नरेंद्र मोदी से आंख मिलाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वो मुझ से आंख से आंख नहीं मिला पा रहे हैं. जब भी मैं उनको देखता तो वह कभी इधर, उधर देख रहे होते हैं.’
Rahul Gandhi in Shujalpur,MP: Narendra Modi ke dil main nafrat hai, gussa hai. Hamara kaam us nafrat ko mitana hai. Vo mujh pe akraman karte hain, mere pita, dadi aur dada ke baare main bolte hain, nafrat se bolte hain. Aur main je ke jhappi deta hoon, pyaar se gale lag jata hoon pic.twitter.com/WwKKrSsa4W
— ANI (@ANI) May 11, 2019
अखिलेश यादव बोले सिर्फ ‘चौकीदार’ नहीं ‘ठोकीदार’ को भी हटाना है
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने आज चौकीदार का नारा दे रही भाजपा पार्टी को ठोकीदार पार्टी कहा है. अखिलेश ने कहा कि यूपी में ठोटो नीति चलाने वाले काम कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘बताओ यहां पे शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं ठुके थे.’ उन्होंने कहा कि कोई नहीं बचा है जो ठुका न हो. बताओ ठोका गया नहीं ठोका गया? इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार को नहीं बल्कि ठोकी दार को भी हटाना है.
अखिलेश ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कल छठे चरण का मतदान होना है और यहां बीजेपी और कांग्रेस जीरो सीट जीतेगी. वहीं उन्होंने कहा सातंवे चरण में भले ही कुछ सीट जाएं लेकिन बीजेपी इस फेज में सिर्फ एक सीट जीतेगी.
SP chief Akhilesh Yadav: In the 6th phase of elections, BJP and Congress will win zero seats. In the 7th phase they might win a few seats, BJP will win only 1 seat in that phase. https://t.co/MAMk0vpTU4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019
चुनाव आयोग की पश्चिम बंगाल को लेकर खास तैयारी
रविवार को होने वाले मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में खास तरह की तैयारी की है. छठे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 770 कंपनियां तैनात की जाएंगी. अब तक पहले को छोड़कर सभी चरणों में हुए मतदान में बंगाल में हिंसा देखी गई है.
सिद्धू बोले- मोदी जी इस दुल्हन की तरह जो रोटी कम बेलती है, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू बयान से बाज नहीं आ रहे हैं. इंदौर में एक जनसभा में वे अपने बड़बोले पन का नया नमूना पेश किया. उन्होंने कहा, ‘मोदीजी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले की वो काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उन्होंने काम तो कुछ नहीं किया लेकिन हंगामा खूब किया. नई दुल्हन की तरह ही मोदी सरकार में काम हुआ है. सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी को लायर-इन-चीफ, डिवाइडर-इन-चीफ और बिजनेस मैनेजर ऑफ अंबानी और अडानी कहा है.
Punjab Minister & Congress leader Navjot Singh Sidhu in Indore, MP: I call him Liar-in-Chief, Divider-in-Chief and Business Manager of Ambani and Adani. https://t.co/JLDwq1Bms3
— ANI (@ANI) May 11, 2019