scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशनेपाल में भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी आए झटके

नेपाल में भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी आए झटके

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) नेपाल में आए भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो झटके आए।

एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका अपराह्न 2:25 बजे नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। अपराह्न 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिये 112 पर फोन करें।”

चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments