scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलन्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया

न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, दो अक्टूबर (भाषा) डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित अभ्यास मैच में सोमवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत सात रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम दिया।

पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को भी हराया।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे (78) और लैथम (52) के अर्धशतक से 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कॉनवे ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 73 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का मारा। लैथम की 56 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

ग्लेन फिलिप्स (43) और कप्तान केन विलियमसन (37) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

दक्षिण अफ्रीका ने नौ गेंदबाज आजमाए लेकिन लुंगी एनगिडी (33 रन पर तीन विकेट) और मार्को जेनसन (45 रन पर तीन विकेट) ही विकेट हासिल कर पाए।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश का खलल देखने को मिला। टीम ने 37 ओवर में जब चार विकेट पर 211 रन बनाए थे तो बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोका गया जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया और न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत विजेता घोषित किया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से नाबाद 84 रन बनाए। रेसी वान डे डुसेन ने 51 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो जबकि मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया।

न्यूजीलैंड की टीम अब पांच अक्टूबर को विश्व कप के शुरुआती मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी।

भाषा

सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments