scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशबिहार जाति सर्वेक्षण की मुख्य बातें

बिहार जाति सर्वेक्षण की मुख्य बातें

Text Size:

पटना, दो अक्टूबर (भाषा) बिहार सरकार द्वारा सोमवार को जारी राज्य के जाति आधारित गणना की मुख्य बातें इस प्रकार हैं।

कुल जनसंख्या- 13.07 करोड़ बिहार की जनसंख्या 215 सामाजिक समूहों में विभाजित है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) 36 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27.13 प्रतिशत

सर्वाधिक जनसंख्या वाली 10 जातियाँ- जाति प्रतिशत, जनसंख्या

यादव- 14.27 प्रतिशत 1.86 करोड़

दुसाध- 5.31 प्रतिशत 69.43 लाख

चमार -5.25 प्रतिशत 68.69 लाख

र्कोइरी- 4.2 प्रतिशत 55.06 लाख

मुसहर- 3.08 प्रतिशत 40.35 लाख

ब्राह्मण- 3.65 प्रतिशत 47.81 लाख

राजपूत- 3.45 प्रतिशत 45.10 लाख

कुर्मी- 2.87 प्रतिशत 37.62 लाख

बनिया- 2.3 प्रतिशत 30.26 लाख

कायस्थ- 0.60 प्रतिशत 7.85 लाख

सबसे कम जनसंख्या वाली दस जातियाँ जाति, जनसंख्या

भास्कर 37

जदुपतिया 93

कोरकू 102

सोता 107

हो 143

ढेकारू 190

पहिरा 226

खेलटा 246

खोंड 303

धरमी 312

भाषा अनवर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments