अमृतसर (पंजाब) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद गुरुद्वारे में ‘सेवा’ की. कांग्रेस नेता सेवा के दौरान स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोते देखा गये.
आज @RahulGandhi जी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के दर पर पहुंचे, वहां उन्होंने सेवा की। pic.twitter.com/cdKqWsWh4m
— Congress (@INCIndia) October 2, 2023
इससे पहले आज, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने कहा कि राहुल गांधी अपनी निजी, आध्यात्मिक यात्रा पर हैं.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया, “राहुल गांधी जी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए अमृतसर साहिब आ रहे हैं. यह एक निजी, आध्यात्मिक यात्रा है, कृपया उनकी निजता का सम्मान करें. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के निवेदन है कि इस यात्रा के दौरान वहां मौजूद न रहें. आप सभी अगली बार अपनी भावना और समर्थन जाहिर कर सकते हैं.”
राहुल गांधी का पंजाब दौरा 2015 के ड्रग्स मामले में ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तौर पर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद हो रहा है.
पंजाब की एक अदालत ने शनिवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 2015 के ड्रग्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
वकील ने कहा, “पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की. पुलिस के सबूत देखने के बाद न्यायाधीश ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.”
कांग्रेस विधायक खैरा को नॉरकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 2015 में दर्ज एक पुराने मामले के सिलसिले में 28 सितंबर को उनके चंडीगढ़ उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.
खैरा की गिरफ्तारी को लेकर इस सीमावर्ती राज्य में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के सदस्य) के बीच टकराव पैदा हो गया है.
कांग्रेस जहां इसे आप की प्रतिशोध की राजनीति बता रही है, वहीं सत्ताधारी पार्टी इस घटनाक्रम को नशे के खिलाफ उनकी ‘जीरो-टॉलरेंस नीति’ का हिस्सा बता रही है.
इससे पहले 2015 में, पंजाब के फाजिल्का में सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने से दो मामले सामने आए थे, जिसमें हेरोइन, सोने के बिस्कुट, हथियार, कारतूस और पाकिस्तानी सिम कार्ड जब्त किए गए थे और दूसरा मामला दिल्ली में चलाये जा रहे फर्जी पासपोर्ट रैकेट का था.
16 फरवरी, 2023 को जस्टिस बीआर गवई और विक्रम नाथ की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ड्रग्स मामले में खैरा के खिलाफ समन आदेश को रद्द कर दिया था.
यह भी पढे़ं : अंकारा में आत्मघाती हमले के बाद तुर्की ने कुर्द विद्रोहियों पर किया हमला- 20 ठिकाने नष्ट किए, आतंकी ढेर