scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकर्नाटक के शिवमोग्गा में ईद मिलाद के जुलूस के दौरान पथराव के बाद धारा 144 लागू, 40 अरेस्ट

कर्नाटक के शिवमोग्गा में ईद मिलाद के जुलूस के दौरान पथराव के बाद धारा 144 लागू, 40 अरेस्ट

शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जीके मिथुन कुमार ने कहा कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और घटना के दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में शिवमोग्गा जिला प्रशासन ने सोमवार को शांतिनगर-रागीगुड्डा में ईद मिलाद जुलूस के दौरान पथराव के बाद शिवमोग्गा महानगर पालिका सीमा के परिसर में धारा 144 लागू कर दी.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना के सिलसिले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी.

सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “ईद मिलाद का जुलूस चल रहा था, तभी कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया. उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया. अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी. स्थिति अब नियंत्रण में है.”

पुलिस के मुताबिक, शांतिनगर-रागीगुड्डा में ईद मिलाद जुलूस के दौरान उपद्रवियों के एक समूह ने कुछ वाहनों और घरों पर पथराव किया.

शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जीके मिथुन कुमार ने कहा कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और घटना के दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

एसपी मिथुन कुमार ने कहा, “इससे कुछ वाहन और घर क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ पुलिस अधिकारियों को भी पत्थर लगे हैं. हमने उन सभी से शिकायत दर्ज करने को कहा है. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घटना के संबंध में लोगों के एक समूह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वीडियो क्लिप और गवाहों से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.”

एसपी ने आगे कहा, “2 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) प्लाटून, 20 कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) और 500 होम गार्ड के जवान तैनात हैं. घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. जिन पुलिसकर्मियों पर पथराव हुआ है, उनकी भी शिकायत दर्ज कर ली गई है.”

अधिकारी ने यह भी बताया कि शांतिनगर-रागीगुड्डा घटना के अलावा ईद मिलाद का जुलूस शांतिपूर्ण रहा और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

एसपी ने कहा, “किसी को भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”


यह भी पढ़ेंः क्या दिसंबर तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों से हट जाएंगे गड्ढे? सड़क मंत्रालय ने अफसरों के लिए तय की समयसीमा


 

share & View comments