scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिMP चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, CM चौहान बोले- सभी वरिष्ठ नेता उतरेंगे मैदान में

MP चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, CM चौहान बोले- सभी वरिष्ठ नेता उतरेंगे मैदान में

तीसरी सूची जारी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इससे बीजेपी की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गई है. हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे."

Text Size:

नई दिल्ली: जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक ही उम्मीदवार वाली अपनी तीसरी सूची जारी की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे.

तीसरी सूची जारी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “इससे बीजेपी की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गई है. हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे.”

पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सूची की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सीट से मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा है. वह हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं.

इससे पहले सोमवार शाम को, भाजपा ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें पार्टी के चार सांसद (संसद सदस्य) और तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल को क्रमशः दिमनी और नरसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा सांसद राकेश सिंह को क्रमशः इंदौर-1 और जबलपुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. सूची में अन्य उल्लेखनीय उम्मीदवारों में सांसद गणेश मंत्री, राकेश सिंह और रीति पाठक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: कम भीड़, कार्यकर्ताओं में झगड़े, पथराव — MP, राजस्थान में BJP की यात्राएं धीमी प्रतिक्रिया के बाद समाप्त


share & View comments