नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) भारत और अमेरिका को द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की दिशा में अधिक महत्वाकांक्षी और सहज होने की जरूरत है। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को यहां यह बात कही।
उन्होंने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत ने ‘सबसे सफल’ जी20 आयोजन के जरिये अपने वैश्विक नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।
गार्सेटी ने नयी दिल्ली में हाल में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक-दूसरे के लिए लक्ष्य निर्धारित करते समय यह देखना चाहिए कि हम और अधिक महत्वाकांक्षी कैसे हो सकते हैं।’’
उन्होंने शुल्क में कमी करने और बेहतर नियामकीय वातावरण बनाने का आह्वान किया। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत कृषि व्यापार की भी वकालत की।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.