scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीति'गुस्सैल हैं, बहक जाते हैं', ABVP से जुड़े DU के पूर्व छात्र रमेश बिधूड़ी के उग्र स्वभाव का लंबा इतिहास है

‘गुस्सैल हैं, बहक जाते हैं’, ABVP से जुड़े DU के पूर्व छात्र रमेश बिधूड़ी के उग्र स्वभाव का लंबा इतिहास है

दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को पिछले हफ्ते लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर भाजपा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उनकी टिप्पणियां भी हटा दी गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, जिन्होंने पिछले हफ्ते लोकसभा में अपने साथी सांसद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी की थी, अब विवादों से अछूते नहीं हैं.

बिधूड़ी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व सदस्य हैं. उन्होंने वर्षों तक दिल्ली भाजपा के लिए काम किया और लगातार तीन बार तुगलकाबाद से विधानसभा चुनाव जीते.

एक राजनेता के रूप में उनकी यात्रा विभिन्न विवादास्पद घटनाओं से घिरी रही है, जिसमें 2014 में एक नौसिखिया सांसद के रूप में माफ़ी मांगना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सार्वजनिक टकराव शामिल है, जहां वह अपमानजनक भाषा का उपयोग करने से नहीं कतराते थे.

लोकसभा अध्यक्ष ने पिछले सप्ताह सदन में उनकी टिप्पणियों को हटा दिया था और उनकी पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था, उसके बाद भी बिधूड़ी ने अब तक माफी नहीं मांगी है. शुक्रवार को मीडिया द्वारा पूछे जाने पर बिधूड़ी ने सिर्फ इतना कहा कि “स्पीकर साहब इस पर गौर कर रहे हैं.”

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, जहां उन्होंने कहा कि अली ने पीएम मोदी के खिलाफ “अक्षम्य” शब्दों का इस्तेमाल करके बिधूड़ी को उकसाया था.

बिधूड़ी के बारे में बोलते हुए, दिल्ली भाजपा के पूर्व पदाधिकारी और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर, राजवीर शर्मा ने कहा, “वह उकसावे में आ सकते हैं, लेकिन एक पुराने राजनीतिज्ञ हैं.”

उन्होंने कहा, “वह लोगों की मदद करते हैं. उनका स्वभाव उग्र हैं. वह थोड़े मनमौजी हैं, लेकिन अन्यथा, एक इंसान के रूप में, वह एक अच्छे इंसान हैं… कोई भी व्यक्ति चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए. लेकिन दानिश अली ने भी उन्हें उकसाया. उन्हें भड़काऊ भाषण नहीं देना चाहिए था. बिधूड़ी कई बार भावनाओं में बह जाते हैं. इतना कहने के बाद भी, उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता.”


यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस जंग लगा लोहा है’, भोपाल में PM मोदी बोले- ये न खुद बदलना चाहती है और न ही देश को


तुगलकाबाद और राजनीतिक सफर

बिधूड़ी तुगलकाबाद में जड़ें रखने वाले एक प्रभावशाली परिवार से हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया और डीयू की कार्यकारी परिषद में जगह बनाई. एबीवीपी के साथ उनका जुड़ाव 1983 में डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में उनके कॉलेज के वर्षों के दौरान शुरू हुआ, जहां से उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की. उनकी वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, उन्होंने मेरठ से लाॅ की डिग्री हासिल की.

उन्होंने 1993 और 1998 में बीजेपी के टिकट पर तुगलकाबाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार हार गए. 2003 में, उन्होंने पहली बार उसी सीट से जीत दर्ज की, और अगले दो चुनाव – 2008 और 2013 में भी जीत हासिल की.

2014 में, उन्हें दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा टिकट मिला और उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के देविंदर सहरावत को हराया. 2019 के लोकसभा चुनाव में, उन्होंने AAP के राघव चड्ढा को हराया, जो अब पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं.

विवादों से कोई लेना-देना नहीं

2014 में, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में, बिधूड़ी ने एक सम्मेलन में कहा था कि “30 प्रतिशत मुसलमान आतंकवादियों को पनाह देते हैं”, जिसके बाद उनके वर्तमान पार्टी सहयोगी शहजाद पूनावाला ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई. दिप्रिंट को उस शिकायत से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली.

पहली बार सांसद बनने के तुरंत बाद, बिधूड़ी एक मीडिया रिपोर्ट पर लोकसभा में हंगामे के दौरान अपने व्यवहार के लिए जांच के घेरे में आ गए, जिसमें कहा गया था कि कुछ शिव सेना सांसदों ने कथित तौर पर नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में एक उपवास करने वाले मुस्लिम कार्यकर्ता को खाने के लिए मजबूर किया था. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बिधूड़ी अपनी मांसपेशियों को हिलाते हुए कुएं में उतरे और विपक्ष के कुछ लोगों से कहा, “यह भारत है. जाओ…”.

बाद में जब तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने उनके आचरण को अस्वीकार कर दिया तो उन्होंने सदन में माफी मांगी.

2015 में, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने आधिकारिक तौर पर तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद बिधूड़ी ने उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

रंजन के साथ महिला सांसद एनसीपी की सुप्रिया सुले, कांग्रेस की सुष्मिता देव (अब टीएमसी के साथ हैं), तृणमूल की अर्पिता घोष और पी.के. सीपीआई (एम) से श्रीमती शिक्षक भी शामिल थे. हालांकि, बिधूड़ी ने आरोपों से इनकार किया और मीडिया रिपोर्टों में उनके हवाले से शिकायतकर्ता सांसदों पर “महिला होने का फायदा उठाने” का आरोप लगाया था.

2016 में बिधूड़ी ने एक रैली में केजरीवाल को अपशब्द कहे थे, जिसका वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है.

2018 में राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान आरोप लगे थे कि बिधूड़ी ने जिला अध्यक्ष और जिला सह-प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार किया, जिस पर तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा था. दिप्रिंट को बिधूड़ी द्वारा तिवारी को दिए गए जवाब का कोई विवरण नहीं मिल सका, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि उस समय दोनों नेताओं की एक-दूसरे से बात नहीं हो पाई थी.

मई 2019 में, लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय, उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक के दौरान फिर से केजरीवाल का नाम लिया, जिसकी मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई थी.

2021 में, आरएसएस समर्थित एक कार्यक्रम में, बिधूड़ी ने कहा कि जहां भी “मुसलमान बहुसंख्यक हैं, वहां हिंसा होती है. खून-खराबा होता है.”

‘अपना तरीका’

बिधूड़ी के पार्टी सहयोगियों या अतीत में उनके साथ काम कर चुके लोगों का कहना है कि उनकी “अभिव्यक्ति का अपना विशेष तरीका” है. उनका तर्क है कि हालांकि उनका दृष्टिकोण अपरंपरागत हो सकता है, लेकिन इससे इस तथ्य को कम नहीं किया जाना चाहिए कि उन्होंने एक ही निर्वाचन क्षेत्र, तुगलकाबाद और फिर दक्षिणी दिल्ली में लगातार जीत हासिल की है.

दिल्ली भाजपा महासचिव आशीष सूद ने दिप्रिंट से कहा, “चुनाव के दौरान मैं उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी था और मैंने देखा है कि लोग वहां उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से कैसे खुश थे. उन्हें दिल्ली की जनता ने तीन बार विधायक और दो बार सांसद के रूप में चुना है…आखिरकार, लोकतंत्र में जनता की आवाज मायने रखती है. उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हें कई बार चुना जाना उनके बारे में इन आरोपों को खारिज करता है.”

दिल्ली भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा, जो बिधूड़ी को पिछले 20 वर्षों से जानते हैं, क्योंकि वे जिला स्तर पर काम करते थे, ने कहा, “उनका काम करने का अपना तरीका है, लेकिन वह कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने संसद में जो कहा, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन वह वही बात कहते हैं जो उन्हें सही लगता है.”

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दानिश अली के खिलाफ अपने बयान पर रमेश बिधूड़ी बोले- कोई टिप्पणी नहीं…मामले को लोकसभा अध्यक्ष देख रहे हैं


share & View comments