scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमलास्ट लाफभारत-कनाडा के बीच चल रहा विवाद और महिला आरक्षण विधेयक

भारत-कनाडा के बीच चल रहा विवाद और महिला आरक्षण विधेयक

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष कार्टून में, संदीप अध्वर्यु खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद की ओर इशारा करते हैं.

Alok Nirantar @caricatured
Alok Nirantar @caricatured

यहां आलोक निरंतर भी भारत-कनाडा कूटनीतिक विवाद का चित्रण करते हैं. वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान का उदाहरण देते हैं, जहां उन्होंने कहा था कि भारत “बढ़ते महत्व” का देश है और उनकी सरकार “उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रही है”.

Sajith Kumar | @sajithkumar
Sajith Kumar | @sajithkumar

साजिथ कुमार ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के ऐतिहासिक विधेयक को पारित किए जाने पर कटाक्ष किया है.

Mika Aziz | @MikaAziz
Mika Aziz | @MikaAziz

मिका अजीज भी संविधान में संशोधन करने व लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के लिए महिला आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित करने का उदाहरण देते हैं.

share & View comments