दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष कार्टून में, कार्टूनिस्ट संदीप अध्वर्यु हाल ही में पारित महिला आरक्षण विधेयक पर व्यंग्य करते हुए कहते हैं कि महिला सशक्तीकरण और इसकी मान्यता की यात्रा अभी भी बहुत दूर है.
सतीश आचार्य ने अपने चित्रण के माध्यम से मोदी सरकार पर कटाक्ष किया और बताया कि कैसे आज के युग में ‘नारी शक्ति’ ‘शर्तें लागू’ टैग के साथ आती है.
कार्टूनिस्ट मंजुल भी महिला आरक्षण बिल का चित्रण कर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हैं.
यहां, आर प्रसाद भाजपा और अन्नाद्रमुक के असफल गठबंधन के बारे में बात करते हैं, और बताते हैं कि कैसे पार्टियां अपने हितों के लिए लड़ रही हैं.
जैसे-जैसे कावेरी जल विवाद गहराता जा रहा है, ईपी उन्नी सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली बटालियन की जल शक्ति मंत्रालय के साथ बैठक का चित्रण करते हुए इस मामले में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.