नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन को एक ई-मेल भेजकर सोमवार से शुरू हुए पांच दिवसीय संसद सत्र के मद्देनजर ‘‘सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की समयबद्धता की निगरानी और सुधार’’ करने के लिए कहा है।
रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कोचिंग) की ओर से महाप्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए एक ई-मेल में ट्रेन की समयबद्धता को प्रभावित करने वाले सभी कारणों से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने यह सलाह इसलिए जारी की है क्योंकि कई संसद सदस्य ट्रेन से यात्रा करते हैं और उन्हें 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद सत्र में भाग लेना है।
ईमेल में कहा गया है कि रेलगाड़ियों की समयबद्धता के लिए किसी भी तरह की खामियों की निगरानी की जानी चाहिए और इनका त्वरित सुधार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इसमें कहा गया, ‘‘खामियों और अन्य कारणों से बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए ट्रेन को अधिकतम स्वीकार्य गति से चलाया जाना चाहिए।’’
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.